भारत ने जस्टिन ट्रूडो के दावों को नकारा, PM Modi से मुलाकात के बाद कनाडाई PM ने कही थी ये बात
India on relations with Canada: लाओस में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पीएम मोदी से संक्षिप्त समय के लिए मुलाकात की है, जिसके बाद कनाडाई पीएम ने बातचीत को लेकर कई दावे किए. हालांकि, भारत ने ट्रूडो के सभी दावों को खारिज कर दिया है.

India on relations with Canada: भारत और कनाडा के बिगड़े हुए संबंध के बीच लाओस में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद जस्टिन ट्रूडो ने बताया कि उनकी लाओस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ संक्षिप्त बातचीत हुई. एएनआई के मुताबिक, भारत ने इसे लेकर करारा जवाब दिया है, जिसमें कहा गया कि वियनतियाने में दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच कोई महत्वपूर्ण चर्चा नहीं हुई है.
भारत ने शुक्रवार को कहा कि कनाडा के साथ संबंधों को तभी सुधारा जा सकता है, जब जस्टिन ट्रूडो सरकार भारत विरोधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
एएनआई के मुताबिक, भारत ने कहा, 'वियनतियाने में पीएम मोदी और प्रधानमंत्री ट्रूडो के बीच कोई ठोस चर्चा नहीं हुई है. भारत को उम्मीद है कि कनाडा की धरती पर भारत विरोधी खालिस्तानी गतिविधियों को होने की अनुमति नहीं दी जाएगी और भारत के खिलाफ हिंसा, उग्रवाद और आतंकवाद का साथ देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो अब तक नहीं हुई है.'
ट्रूडो ने मीडिया से कही ये बात
ट्रूडो ने कहा कि पीएम मोदी के साथ उन वास्तविक मुद्दों के बारे में बात हुई, जिन्हें हल करने की आवश्यकता है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हमने जो बातचीत की उसके बारे में मैं विस्तार से नहीं बताऊंगा, लेकिन मैंने कई बार कहा है कि कनाडाई लोगों की सुरक्षा और कानून के शासन को बनाए रखना किसी भी कनाडाई सरकार की मूलभूत जिम्मेदारियों में से एक है और मैं इसी पर ध्यान केंद्रित करूंगा.'
2023 से बिगड़े हैं भारत-कनाडा के रिश्ते
कनाडा ने संसद में पिछले साल आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था. इसके बाद जस्टिन ट्रूडो और पीएम मोदी की ये दूसरी मुलाकात है. इसके पहले दोनों नेता जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली में मिले थे. ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमन्स में बयान दिया था कि कनाडा, भारत को आतंकवादी की मौत से जोड़ने वाले आरोपों का पीछा कर रहा है.