Begin typing your search...

एक खुफिया जानकारी से रिश्ते खराब करना है तो करो, भारतीय उच्चायुक्त ने जस्टिन ट्रूडो की लगाई क्लास

भारत-कनाडा संबंधों में हालिया तनाव के बीच, कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर आरोप लगाया कि वे भारत के साथ संबंधों को खराब कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से भारत का कोई संबंध नहीं है और इस मामले में लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं.

एक खुफिया जानकारी से रिश्ते खराब करना है तो करो, भारतीय उच्चायुक्त ने जस्टिन ट्रूडो की लगाई क्लास
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Oct 2024 8:18 AM IST

India-Canada Relations: कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर भारत के साथ संबंधों को खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से कोई लेना- देना नहीं है और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं.

आगे संजय कुमार वर्मा ने कहा कि कनाडा ने निज्जर की हत्या से संबंधित मामले में भारत के साथ एक ही सबूत शेयर नहीं किया है. भारत ने हाल में में छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था और घोषणा की थी वह कनाडा में अपने उच्चायुक्त संजय कुमार को वापस बुला रहा है.

एक भी सबूत नहीं दिया

बीते दिन रविवार को कनाडा के निजी प्रसारणकर्ता को दिए गए साक्षात्कार में संजय कुमार वर्मा ने कहा कि निज्जर की हत्या के बारे में ट्रूडो के आरोप ठोस सबूतों के बजाय खुफिया जानकारियों पर आधारित थे. आगे कहा कि परेशानी यह है कि जब उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने खुद स्वीकार किया कि कोई ठोस सबूत नहीं है. बस एक सूत्र था. इसके आगे वह कहते हैं यदि आप एक खुफिया जानकारी के माध्यम से रिश्ते खराब करना चाहते हैं तो करें और ट्रडो ने किया.

बीते साल सप्ताह संघीय चुनाव प्रक्रियाओं और लोकतांत्रिक संस्थाओं में विदेशी हस्तक्षेत्र की सार्वजनिक जांच के समक्ष गवाही देते हुए ट्रूडो ने स्वीकार किया कि जब उन्होंने निज्जर की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया था. तब उनके पास केवल खुफिया जानकारी थी और कोई ठोस सबूत नहीं था.

अगला लेख