ह्यूमनॉइड रोबोट 'Ai-Da' ने पहली बार बनाई पेंटिंग, नीलामी की कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Humanoid Robot First artwork: ह्यूमनॉइड रोबोट ने अंग्रेजी गणितज्ञ एलन ट्यूरिंग की 7.5 फीट लंबी पेंटिंग बनाई. 'एआई गॉड' नामक इस आर्टवर्क को सोथबी में नीलाम किया गया, जिसके करोड़ों की बोली लगाई गई.

Humanoid Robot First artwork: ह्यूमनॉइड रोबोट के इस जमाने में तो भईया इंसान की कीमत ही फीकी पड़ रही है. अब तो हम कुछ करें तो कीमत के नाम पर चवन्नी और रोबोट बना दें तो लोग लुटा देते हैं करोड़ों. इंग्लिश मैथमेटिशियन एलन ट्यूरिंग की पेंटिंग नीलामी में बिकने वाला ह्यूमनॉइड रोबोट आर्ट बन गया.
अंग्रेजी गणितज्ञ एलन ट्यूरिंग का चित्र, नीलामी में बिकने वाली मानव रोबोट का पहला आर्ट बन गई, जिसके लिए 9.15 करोड़ रुपये मिले. दुनिया के पहले रोबोट आर्टिस्ट 'Ai-Da' के बनाए गए 2.2 मीटर (7.5 फुट) की पेंटिग 'A.I. God' के बिक्री के लिए 1.51 करोड़ रखी गई थी.
ऑक्शन हाउस ने क्या कहा?
ऑक्शन हाउस ने कहा, 'ह्यूमनॉइड रोबोट आर्टिस्ट की पेंटिंग पहली बार नीलामी के लिए रखी गई. आर्ट के लिए आज मिली रिकॉर्ड-तोड़ कीमत ऐतिहासिक थी, जो हमने नहीं सोचा था. यह एआई टेक्नोलॉजी और वैश्विक कला बाजार के बीच बढ़ते इंटरनल नेशनल को दर्शाता है.' एआई का उपयोग करके बोलने वाली रोबोट ने कहा, 'मेरे काम का मुख्य मूल्य उभरती प्रौद्योगिकियों के बारे में बातचीत के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करने की इसकी क्षमता है।"
ये ह्यूमनॉइड रोबोट वर्ल्ड के सबसे उन्नत रोबोटों में से एक है, जिसे एक मानव महिला जैसा चेहरा और बड़ी आंखें और भूरे रंग का विग के साथ डिजाइन किया गया है. 'Ai-Da' का नाम दुनिया की पहली कंप्यूटर प्रोग्रामर एडा लवलेस के नाम पर रखा गया है और इसका आविष्कार आधुनिक और आर्ट के एक्सपर्ट एडन मेलर ने किया था.
कैसे बनाई गई ये पेंटिंग?
'Ai-Da' स्टूडियो के सदस्यों के साथ बातचीत के माध्यम से विचार को डेवलप करते हैं और 'एआई फॉर गुड' पर चर्चा के दौरान उन्होंने ट्यूरिंग की एक पेंटिंग बनाने की बात की. इसके बाद रोबोट से पूछा गया कि उसे किस शैली, रंग, विषय-वस्तु, लहजा और बनावट का उपयोग करना है और फिर उसकी आंखों में कैमरा लगाकर ट्यूरिंग के पेंटिंग को देखा गया और पेंटिंग बनाई गई.
कौन थे एलन ट्यूरिंग?
एलन ट्यूरिंग ने 1950 के दशक में एआई के उपयोग के बारे में चिंता जताई थी, जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के कोडब्रेकर, मैथमेटिक्स और शुरुआती कंप्यूटर साइंटिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाई थी.