Begin typing your search...

1 करोड़ से बनाए हजारों करोड़! आखिर सैंडविच शॉप के मालिक ने कैसे किया ये कारनामा?

17 साल की उम्र में एक दुकान खरीद आज अरबपति बने पीटर की कहानी आपको यकीनन मोटिवेट करेगी. मां के आइडिया पर हंसने के बाद कैसे उन्होंने 1 हफ्ते में करोड़ रुपये की दुकान खरीदी. हालांकि, पीटर कभी भी बिजनेस नहीं करना चाहते थे, लेकिन भला किस्मत का लिखा कौन टाल सकता है?

1 करोड़ से बनाए हजारों करोड़! आखिर सैंडविच शॉप के मालिक ने कैसे किया ये कारनामा?
X
( Image Source:  X/@TripleNetInvest )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 Nov 2024 5:50 PM IST

जिंदगी में सक्सेस पाना आसान नहीं है. इसके लिए दिमाग, मेहनत और किस्मत जैसी हर चीज मायने रखती है. अक्सर सोशल मीडिया पर सक्सेसफुल लोगों की कहानी सुनने को मिलती हैं. इस लिस्ट में पीटर कैनक्रो भी शामिल हैं. पीटर ने 17 साल की उम्र में अपने फुटबॉल कोच से 125,000 डॉलर का लोन लिया था.

इसके बाद इन पैसों से सैंडविच की दुकान खरीदी थी. आज यही सैंडविच की दुकान से वह अरबपतियों में शामिल हो गए हैं. हालांकि, पहले वह बिजनेस के आइडिया पर खूब हंसे थे, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह इतिहास बन गया.

मां ने दिया था आइडिया

यब बात 1975 की है, जब पीटर हाई स्कूल में थे. वह उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय में कानून और राजनीति विज्ञान की पढ़ाई करना चाहते थे. हालांकि, उनकी मां कुछ और ही चाहती थीं. दरअसल, पीटर 14 साल की उम्र से काम कर रहे थे. ऐसे में उनकी मां ने कहा कि उन्हें यह बिजनेस खरीद लेना चाहिए. मां की यह बात सुन पीटर हंसने लगे.

फुटबॉल कोच से लिया था लोन

लेकिन बाद में उन्होंने अपनी मां की बात पर ध्यान दिया और इस बारे में सोचा. इसके अगले दिन ही पीटर ने अपने बॉस को फोन करके कहा कि वह दुकान खरीदना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने अपने मालिक से एक हफ्ते का समय मांगा. इन 7 दिनों में पीटर को $125,000 इकट्ठे करने थे. इस बारे में फोर्ब्स से बात करते हुए पीटर ने बताया कि यह मैं असलियत में करना चाहता था. ये उम्र ऐसी होती है, जिसमें आपको यह एहसास नहीं होता कि आप हार भी सकते हैं. उन्होंने अपने एक एक्स फुटबॉल कोच से लोन लिया जो बैंकर थे.उन्हें कैनक्रो का बिजनेस आइडिया काफी पसंद आया था. लगभग 50 साल बाद इस चेन के दुनिया भर में 3,000 से ज्यादा लोकेशन पर है. वहीं, 2023 में इसने 3.3 बिलियन डॉलर की बिक्री की.

वर्कर्स को काम से निकाला

यह बात हम सभी जानते हैं कि किसी भी काम में उतार-चढ़ाव होते हैं. पीटर का बिजनेस भी इससे अछूता नहीं था. साल 1991 में कंपनी द्वारा फ्रैंचाइज़िंग शुरू करने के चार साल बाद पैसे कमाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा. इतना ही नहीं, बिजनेस इतना मंदा हो गया था कि क्रैनको को अपने भाई के अलावा अपने सभी कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से निकालना पड़ा.

कंपनी के बनेंगे सीईओ

पीटर ने बताया कि उन्होंने कंपनी को पब्लिक करने या अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने के बारे में सोचा था, लेकिन ऐसा नहीं किया. इसके बाद जब ब्लैकस्टोन के साथ सौदे के बाद, कैनक्रो जर्सी माइक में माइनॉरिटी लेकिन "महत्वपूर्ण" इक्विटी हिस्सेदारी बनाए रखेंगे. इसके बाद अगले साल एक्विजिशन पूरा होने के बाद सीईओ के रूप में कंपनी को लीड करना जारी रखेंगे.

अगला लेख