गजब! तनाव दूर करने का ये कैसा तरीका? जिससे गुस्सा उसकी मूर्ती को मारे जा रहे थप्पड़ और मुक्के
थाईलैंड में एक लोगों का तनाव दूर करने में मदद करने के लिए एक नई पहल की गई है. आप जिस व्यक्ति से गुस्सा है, या फिर उसके कारण तनाव में है, तो आप उनकी मिट्टी की मूर्तियां बनवाकर अपनी भड़ास और गुस्सा निकाल सकते हैं. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कई बार कामकाज में अधिक प्रेशर होने के कारण लोग चिड़चिड़ेपन का शिकार हो जाते हैं. इसका प्रभाव नीजि जिंदगी पर भी पड़ता दिखाई देता है. लेकिन इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए थायलैंड में एक जगह हैं. जहां आप जाकर आप अपनी सारा गुस्सा निकाल सकते हैं. इससे इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस जगह पर जाकर आप बिना किसी को फिजिकल रूप से नुकसान पहुंचाते हुए अपनी भड़ास निकाल सकते हैं. बताया गया कि यहां कुछ आर्टिस्ट आपके लिए उस व्यक्ति के स्टैचू को तैयार कर सकते हैं. जिसकी वजह से आप दुखी, चिड़चिड़े या फिर उसपर गुस्सा निकालना चाहते हैं.
थप्पड़, चाांटे के जरिए निकाल सकते हैं भड़ास
यदी आपको ऑफिस में अपने काम को लेकर गुस्सा है. या फिर किसी की बात का बुरा लगा. या आप किसी के कुछ कहे जाने पर अच्छा महसूस नहीं कर रहे. लेकिन इन सब चीजों के कारण आप चिड़चिड़े और दुखी हो चुके हैं. यह जगह काफी शानदार साबित हो सकती है. ऐसा इसलिए यहां जाकर आप जिस भी व्यक्ति की प्रतिमा तैयार करने के लिए कलाकार से कहेंगे तो वह आपको उस व्यक्ति की एक प्रतिमा तैयार करके देगा. जिसके बाद आप उसपर अपनी भड़ास किसी भी रूप में निकाल सकते हैं. फिर वो चांटा मारकर हो, मुक्का मारकर हो या किसी अन्य तरीके से. इससे प्रत्यक्ष रूप में उस व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.
वहीं वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग स्टैचू के सामने खड़े हुए दिखाई दिए. बताया गया कि यह उन्हीं लोगों की प्रतिमाएं थी. जिनसे वह अधिक प्रेम नहीं करते. वीडियो में लोग उन प्रतिमाओं को चांटा, मुक्का और चीखते चिल्लाते हुए नजर आए. तनाव से राहत का एक चिकित्सीय लेकिन हानिरहित तरीका होने के कारण इस अनूठी पहल की प्रशंसा की गई. वहीं लोगों की इस पहल पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं.
हर जगह होना चाहिए ऐसा कुछ
इस वीडियो को अब तक 37 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही कई यूजर्स इस पैतरे को देखकर हैरानी जता रहे हैं. कुछ ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा कि 'यह सिर्फ तब तक के लिए एक खेल की तरह लगने वाला है. जब तकआप सामने खुद की प्रतिमा को नहीं देख लेते'. एक अन्य यूजर ने कहा कि मेरी पुरानी आर्ट टीचर ने सलाह दी कि इस आइडिया को हम अपनी क्लास में कर सकते हैं. यूजर ने बताया कि मैंने टीचर का ही चेहरा तैयार कर दिया.
जहां कुछ लोगों ने इस आइडिया की प्रशंसा की तो कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया है. उनका कहना है कि यह गुस्से और हिंसक प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रहा है. तनाव दूर करने के और भी कई तरीके हैं. मुक्का मारने के अलावा तनाव दूर करने के और भी कई तरीके हैं! इसे मानव आकार देना भी एक खतरे का संकेत है.