35 लाख करोड़ रुपये का कर्ज! 'फाइनेंशियल इमरजेंसी' की ओर बढ़ता अमेरिका, एलन मस्क के दावों में कितना है दम?
Financial Emergency in America: एलन मस्क ने अमेरिका में 'फाइनेंशियल इमरजेंसी' की चेतावनी दी है क्योंकि अमेरिकी सरकार का ब्याज भुगतान अब सालाना 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो रक्षा विभाग के बजट से भी अधिक है.

Financial Emergency in America: अमेरिका की चमचमाती दुनिया के पीछे का सच अब दुनिया के सामने आने लगा है. यूएसए के सबसे दिग्गज बिजनेसमैन और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने देश में 'फाइनेंशियल इमरजेंसी' को लेकर आगाह किया है. उन्होंने अमेरिका के ऊपर के कर्ज को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि अमेरिकी सरकार का ब्याज भुगतान अब सालाना 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो पूरे रक्षा विभाग के बजट से भी अधिक है. ये बेहद चौंकाने वाला है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप अभियान रैली में बोलते हुए मस्क ने इस बात पर जोर दिया कि ब्याज भुगतान अब अमेरिका में टैक्स से वसूली गए पैसे का 23% हिस्सा ले जाता है. अमेरिका का राष्ट्रीय ऋण करीब 35 लाख करोड़ रुपये का हो चुका है. बैंक ऑफ अमेरिका के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, साल के अंत तक ये आंकड़ा 36 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा, जिसमें हर 100 दिनों में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये बढ़ रहा है.
35 लाख करोड़ रुपये के 'टाइम बम' के पीछे क्या है कारण?
अमेरिका के कर्ज के दबते भार का कारण कोविड काल में किए गए प्रोत्साहन उपाय हैं, जिससे फेडरल रिजर्व को ऐतिहासिक ब्याज दर वृद्धि लागू करने के लिए मजबूर होना पड़ा. बढ़ते ऋण संकट ने वैकल्पिक परिसंपत्तियों की ओर पलायन को बढ़ावा दिया है, जिससे बिटकॉइन और सोना दोनों रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गए हैं. बिटकॉइन करीब 59 लाख के अपने अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है, जबकि निवेशक बढ़ती मुद्रास्फीति चिंताओं के बीच इसे 'डिजिटल गोल्ड" के रूप में देख रहे हैं.
दिग्गज निवेशक पॉल ट्यूडर जोन्स, जिन्होंने पहले बिटकॉइन को वित्तीय लापरवाही के कारण संभावित 'ऋण बम' के बारे में अपनी चेतावनी को फिर से दोहराया है. कभी समय था कि उन्होंने बिटकॉइन को मुद्रास्फीति को मात देने वाला सबसे तेज़ घोड़ा कहा था. ये फेडरल रिजर्व के लिए सबसे खराब दौर है, जिसे बड़े पैमाने पर सरकारी दायित्वों के प्रबंधन के साथ मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के बीच संतुलन बनाना होगा.
टेस्ला ने क्रिप्टोकरेंसी बाजारों में महत्वपूर्ण निवेश बनाए रखा है, इसकी बैलेंस शीट पर लगभग 10,000 बिटकॉइन हैं, जिनकी कीमत करीबन 5 हजार करोड़ है. कंपनी ने हाल ही में अपने बिटकॉइन होल्डिंग्स को नए वॉलेट में स्थानांतरित कर दिया, जिससे संभावित बिक्री के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं.