'अमेरिका में विदेशियों का कब्जा है', चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने प्रवासियों को लेकर की टिप्पणी
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में विदेशियों के बारे में कई आपत्तिजनक बातें की. उन्होंने कहा कि अमेरिका में बड़ी संख्या में विदेशियों का कब्जा है. रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति अपने समापन भाषण में संरक्षणवादी आर्थिक संदेश और आप्रवासियों को शैतान बताया. ट्रंप ने कहा कि हमारी सरकार आई तो हम देश के प्रवासियों का सफाया कर देंगे.

Donald Trump News: अमेरिका में कुछ दिनों बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले राजनीति पार्टियां एक-दूसरे को लेकर बयानबाजी करती नजर आ रही हैं. अमेरिका के पू्र्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने भाषणों को टिप्पणी के लिए ही जाने जाते हैं. इस बार भी उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (11 अक्टूबर) को एक चुनावी भाषण दिया. उन्होंने अमेरिका के बारे में कई ऐसी बातें कही, जिससे बवाल मच गया है. ट्रंप ने प्रवासियों की तुलना जानवरों से की.
विदेशियों पर टिप्पणी
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में विदेशियों के बारे में कई आपत्तिजनक बातें की. उन्होंने कहा कि अमेरिका में बड़ी संख्या में विदेशियों का कब्जा है. रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति अपने समापन भाषण में संरक्षणवादी आर्थिक संदेश और आप्रवासियों को शैतान बताया. ट्रंप ने कहा कि "अमेरिका को पूरी दुनिया में 'कब्जे वाले अमेरिका' के रूप में जाना जाता है. वे इसे 'कब्जा किया हुआ' कहते हैं. हम पर एक आपराधिक ताकत का कब्जा है," इस दौरान उनके हाथ में संदिग्ध विदेशी अपराधियों के पोस्टर थे.
चुनाव में जीत का किया दावा
ट्रंप ने नवंबर 2024 में होने वाले चुनाव में अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि विदेशियों के कब्जे से अमेरिका का राहत मिलने वाली है, 5 नवंबर, 2024 अमेरिका में मुक्ति दिवस होगा. अमेरिकी सरकार मैक्सिको के साथ अपनी दक्षिणी सीमा का प्रबंधन करने के लिए वर्षों से संघर्ष कर रही है , ट्रम्प ने कहा कि यहां पर विदेशियों के द्वारा हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ये लोग अमेरिका पर हमला करते हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह एक चिंता का विषय है, विदेशी अमेरिकियों का बलात्कार और हत्या करेंगे.
कमला हैरिस को बताया क्रिमिनल
ट्रंप ने अपने भाषण में विदेशी और प्रवासियों के साथ कमला हैरिस पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा हैरिस को अपराधी बताया और कहा कि कोलोराडो में वेनेजुएला के गिरोहों को पुलिस पर गोली चलाने की अनुमति दी गई है, और उन्होंने "आंतरिक दुश्मन" के बारे में नकारात्मक बातें कहीं, जिसकी परिभाषा उन्होंने "हमारे देश से नफरत करने वाले सभी लोगों से निपटने के लिए" के रूप में दी. ट्रम्प ने कहा कि यदि हैरिस को चार साल का कार्यकाल मिलता तो "200 मिलियन लोग आ जाते और देश खत्म हो जाता."
देश बांटने की कोशिश
ट्रंप ने कहा कि हमारी सरकार आई तो हम देश के प्रवासियों का सफाया कर देंगे. उन्होंने 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम का उपयोग करने की बात की और प्रवासी गिरोह से निपटने की कसम खाई. उन्होंने बताया कि ये अधिनियम देश के विदेशियों को पकड़ने और उन्हें वापस भेजने की अनुमति देता है. इसे ऑपरेशन ऑरोरा का नाम दिया.