Begin typing your search...
ट्रम्प का 'तीन तिगाड़ा' चीन का 'काम बिगाड़ा', जानिए कैसा है मार्को, वाल्ट्ज और एलिस का ड्रैगन के लिए रुख
US Election 2024: रुबियो को भारत का दोस्त माना जाता है. वह भारत-अमेरिका संबंधों के समर्थक रहे हैं. वाल्ट्ज भी भारत के पुराने समर्थक रहे हैं और सालों से भारत एवं भारतीय अमेरिकियों के लिए 'कांग्रेशनल कॉकस' के सह-अध्यक्ष भी रहे हैं. वहीं दोनों चीन को लेकर कड़ा रूख अपनाते हैं.

Donald Trump Cabinet
( Image Source:
Social Media )
Donald Trump Cabinet: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने आगामी प्रशासन के नए सदस्यों की घोषणा की. इसमें उन्होंने मार्को रुबियो को विदेश मंत्री और माइकल वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुना है. वहीं एलिस स्टेफनिक संयुक्त राष्ट्र में नए अमेरिकी राजदूत के रूप में काम करेंगी. इन तीनों का रूख चीन को लेकर काफी सख्त है.
ट्रम्प के ये तीन दिग्गज कई अहम मुद्दों पर चीन का काम बिगाड़ सकता हैं. इसलिए इन ये कहावत सेट हो रहा है- 'तीन तिगाड़ा चीन का काम बिगाड़ा' वहीं इन तीनों में रुबियो (53) को भारत का दोस्त माना जाता है. वहीं वाल्ट्ज भी भारत के पुराने समर्थक रहे हैं. इसके साथ ही ट्रम्प ने इन्हें चुनकर दूसरे प्रशासन के तहत भारत-अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने की गारंटी दी है, लेकिन ये तीनों ही चीन का काम बिगाड़ सकते हैं.