मस्क का चस्का! ट्रंप ने जेलेंस्की से की बात, बीच में ही पकड़ा दिया- क्या अब ऐसे ही चलेगा?
Trump-Musk-Zelensky On Phone call: जब फ्लोरिडा के पाम बीच में अपने घर पर ट्रम्प यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने फोन पर बात कर रहे थे, तब एलन मस्क डोनाल्ड ट्रम्प के साथ थे. ऐसे में चर्चा है कि आने वाले समय में यूरोप के क्षेत्र में कुछ बड़ा खेला हो सकता है.

Trump-Musk-Zelensky On Phone call: पिछले कई महीनों से एलन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप के साथ करीबी रिश्ता रहा है, मस्क ने ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने पर पूरी तरह से दांव लगा दिया था और अंत में ट्रम्प ने जीत हासिल की. डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी टीम में एलन मस्क को भी शामिल करने का इशारा दिया है. ऐसे में जब डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने फोन पर बात कर रहे थे, तब एलन मस्क फ्लोरिडा के पाम बीच में राष्ट्रपति-चुनाव के निवास और लक्जरी रिसॉर्ट मार-ए-लागो में डोनाल्ड ट्रम्प के साथ थे.
फ़ोन कॉल के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने कथित तौर पर फोन एलन मस्क को दे दिया और स्पेसएक्स के संस्थापक से राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करने को कहा. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि उन्होंने यूक्रेन के लिए अमेरिका की नीति में किसी बदलाव पर चर्चा हुई या नहीं. अपने विजय भाषण में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह युद्ध शुरू नहीं करेंगे, बल्कि उन्हें समाप्त करने में मदद करेंगे.'
फोन कॉल पर क्या हुई बातचीत?
अमेरिकी न्यूज एजेंसी एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक , उस दिन दो आश्चर्यजनक बातें हुईं- पहली यह कि एलन मस्क ने ज़ेलेंस्की से बात की और दूसरी यह कि कथित तौर पर ज़ेलेंस्की कुछ हद तक आश्वस्त थे. इससे पता चलता है कि एलन मस्क ट्रम्प प्रशासन 2.0 में कितनी महत्वपूर्ण और प्रभावशाली भूमिका निभा सकते हैं.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ट्रम्प, मस्क और ज़ेलेंस्की के बीच फ़ोन कॉल लगभग आधे घंटे तक चली. ज़ेलेंस्की के बधाई दिए जाने के बाद ट्रम्प ने कथित तौर पर कहा कि वह यूक्रेन का समर्थन करेंगे. इसके बाद एलन मस्क ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को आश्वस्त किया कि वह अपने स्टारलिंक सैटेलाइट ग्रुप के माध्यम से यूक्रेन की मदद करना जारी रखेंगे.
ज़ेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने बुधवार को ट्रम्प, मस्क और उनके बीच हुई बातचीत के बाद एक्स पर लिखा, 'मैंने राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ बहुत अच्छी बातचीत की और उन्हें ऐतिहासिक भारी जीत के लिए बधाई दी. उनके जबरदस्त अभियान के कारण ही यह परिणाम संभव हो पाया.'
ट्रम्प ने किया था जेलेंस्की से वादा
सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान हाल ही में न्यूयॉर्क में जेलेंस्की और ट्रम्प की मुलाकात हुई थी. दोनों नेताओं ने रूस के साथ युद्ध को समाप्त करने और कूटनीतिक समाधान खोजने के तरीकों पर चर्चा की थी. उस मुलाकात में ट्रंप ने कथित तौर पर ज़ेलेंस्की से कहा था, 'मैं वादा करता हूं कि आप मुझसे खुश रहेंगे.'
पहले से ही मस्क कर रहे हैं युक्रेन की मदद
2022 में रूसी आक्रमण के बाद से एलन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट सिस्टम ने यूक्रेन को अपने सशस्त्र बलों को इकाइयों के बीच वास्तविक समय के ड्रोन कॉर्डिनेट, डेटा और फुटेज शेयर कर फ्रंटलाइन से मदद किया है. इसने यूक्रेन के सैन्य संचार को उन क्षेत्रों में भी सहायता दी है, जहां मोबाइल फ़ोन नेटवर्क नष्ट हो गए थे.