UFC फाइट में रील्स देख रहे थे मस्क, ट्रंप ने लगाई डांट! Video वायरल
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क इन दिनों खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं. वहीं शनिवार को दोनों UFC चैंपियनशिप फाइट देखने के लिए पहुंचे. इस कार्यक्रम में उनके साथ ट्रंप भी मौजूद थे. हालांकि ट्रंप का पूरा ध्यान मैच पर था. लेकिन मस्क इस दौरान अपने फोन में ही व्यस्त नजर आए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के उनकी काफी चर्चा हो रही है. लेकिन इस बीच एक शख्स और हैं जो उनके साथ खूब सुर्खियां बटौरते नजर आते हैं. हम बात कर रहे हैं स्पेसएक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क की. मस्क आजकल कई कार्यक्रम में पहुंचकर ट्रंप का साथ देते हुए नजर आ ही जाते हैं.
हालही में ट्रंप और एलन मस्क की एक तस्वीर जमकर वायरल हुई थी. जहां वो मैकडोनल्स में बैठकर फास्ट फूड को एंजॉय कर रहे थे. लेकिन अब एक बार फिर मस्क की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वह ट्रंप के साथ बैठे और जोर से हंसते हुए नजर आए. इसका एक वीडियो भी सोशळ मीडिया पर सामने आया जो तेजी से वायरल हो रहा है.
रील्स स्क्रॉल करते हस पड़े मस्क
दरअसल शनिवार को न्यू यॉर्क में UFC हेवीवेट मुकाबले को देखने के लिए मस्क और ट्रंप दोनों ही पहुंचे. दोनों के एक साथ बैठे हुए का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा गया कि ट्रंप साइन कर रहे हैं. लेकिन उसी दौरान उनके बगल में ही बैठकर मस्क जोर-जोर से हंसते हुए नजर आते हैं. जानकारी के अनुसार मस्क उस समय अपने फोन में रील्स स्क्रॉल करते हुए हंस रहे थे.
एक ओर लोग मैच देखने का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मस्क अपने फोन में देखते हुए जोर से हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडया यूजर्स ने जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि वह अपने फोन में मीम्स देखकर हंस रहे होंगे. वहीं जब यह सब हो रहा होता है. उस दौरान ट्रंंप उन्हें मैच पर फोकस करने को कहते हैं.
खुद शेयर किया वीडियो
वहीं इस वीडियो को खुद मस्क ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि मैं खुद को देख रहा हूं, वहीं ट्रंप इस दौरान उन्हें मैच पर फोकस करने को कहते नजर आए. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आप क्या देखकर हंस रहे हैं, हमें जानना है. वहीं इस मैच को देखने पहुंचे ट्रंंप और मस्क ने एक साथ कई घंटे बिताए. जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 1 बजकर 30 बजे तक उन्होंने पांच मैच देखे.