Begin typing your search...

अब 'डॉली अमेरिकन चायवाला' का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा- रोबोट की तरह कर रहीं काम

Dolly American Chaiwala : डॉली चायवाला के बाद अब 'डॉली अमेरिकन चायवाला' का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं. वीडियो को देखकर लोग बोले रहे हैं कि यह तो रोबोट की तरह काम कर रही हैं. आप भी देखें वीडियो...

अब डॉली अमेरिकन चायवाला का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा- रोबोट की तरह कर रहीं काम
X
( Image Source:  Instagram )

Dolly American Chaiwala Video Viral: डॉली चायवाला को आज हर कोई जानता है. जब से मशहूर बिजनेसमैन बिल गेट्स को उन्होंने चाय पिलाई है, उनकी लोकप्रियता दिन दूनी, रात चौगुनी बढ़ी है. डॉली चायवाला का असली नाम सुनील पाटिल है. अपने चाय देने के अनोखे तरीके से वे लोगों के बीच लोकप्रिय हुए हैं. उनकी लोकप्रियता खी गूंज अब सात समंदर पार भी सुनाई देने लगी है. इसका सबूत एक वायरल वीडियो है.

दरअसल, इंस्टाग्राम पर अमेरिका की रहने वाली एक महिला जेसिका का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हम जेसिक को मग और समोसे की प्लेट वाली ट्री पकड़े हुए देख सकते हैं. वह गाने के अंदाज में 'चाय चाय, समोसे समोसे और चटनी चटनी' बोलते हुए नाचती हुई नजर आ रही हैं.

'डॉली चायवाला बनने की कोशिश कर रही हो?'

वीडियो में सुना जा सकता है कि जेसिका को कोई चेतावनी दे रहा है कि वह जो पकड़े हुए है, उसे न गिराएं. माना जा रहा है कि यह जेसिका का पति हो सकता है. जब पति पूछता है कि क्या वह डॉली चायवाला बनने की कोशिश कर रही है तो जेसिका जोर देकर कहती है कि वह 'जेसिका चायवाला' है. उसकी चाय मलाईदार है.

5 नवंबर को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया वीडियो

वायरल वीडियो को @the_vernekar_family ने शेयर किया है. इसे 5 नवंबर को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था. वीडियो को अब तक 12,568 लाइक मिल चुके हैं. यूजर्स ने इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

'लगता है कि रोबोट हैं'

एक यूजर ने लिखा, अद्भुत. दूसरे ने लिखा, बहुत प्यारी चायवाली, बहुत मनमोहक. मुझे यकीन है कि आपकी चाय बहुत ही लाजवाब होगी. तीसरे यूजर ने लिखा, आप मेरी प्रेरणा हो. चौथे यूजर ने लिखा, आपके समोसे बहुत स्वादिष्ट लग रहे हैं. पांचवें यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि जेसिका जिस तरह से चल रही है, लगता है कि वह रोबोट हैं.

इससे पहले, जर्मनी की एक महिला का बूंदी बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि बाहर खाना बनाना एक अलग ही एहसास देता है.

अगला लेख