Begin typing your search...

मरा हुआ युवक फिर हुआ जिंदा! डॉक्टर ने की थी मौत की पुष्टि, अस्पताल में मची अफरा-तफरी

द न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक अमेरिका के केंटकी में एक अस्पताल के अंदर एक मृतक व्यक्ति के अंगदान की तैयारी चल रही थी. डॉक्टर ने उसे ब्रेन डेड के कारण मृत घोषित कर दिया था. ऑपरेशन के दौरान वह अचानक होश में आ गया और सबके होश उड़ गए.

मरा हुआ युवक फिर हुआ जिंदा! डॉक्टर ने की थी मौत की पुष्टि, अस्पताल में मची अफरा-तफरी
X
( Image Source:  sora ai )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 14 Oct 2025 2:25 PM IST

America News: कहते हैं सबका इस दुनिया में आने और जाने का समय पहले है. इसलिए कई बार अजीबोगरीब मामले भी देखने-सुनने को मिलते हैं, जहां मरे हुए व्यक्ति में अचानक जान आ जाती है. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला अमेरिका से सामने आया है.

द न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक अमेरिका के केंटकी में एक अस्पताल के अंदर एक मृतक व्यक्ति के अंगदान की तैयारी चल रही थी. डॉक्टर ने उसे ब्रेन डेड के कारण मृत घोषित कर दिया था. ऑपरेशन के दौरान वह अचानक होश में आ गया और सबके होश उड़ गए.

मृतक फिर हुआ जिंदा

जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2021 में अमेरिका के एक निवासी थॉमस टीजे हूवर (36) को ड्रग की ओवरडोज के बाद कार्डिक अरेस्ट के कारण बैपटिस्थ हेल्थ रिचमंड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. उसका ब्रेन डेड हो गया था और उसकी मौत हो गई थी. डॉक्टरों ने मृतक के अंगों को निकालने की तैयारी शुरू कर दी. जब डॉक्टर उसका दिल निकालने गए तो वह अचानक जिंदा हो गया.

इधर-उधर घूमने लगा शख्स

द न्यू यॉर्क पोस्ट के मुताबिक मृत्त थॉमस टीजे को जब नर्सें ऑपरेशन कक्ष में ले गईं, तो स्टाफ ने देखा कि उनमें अभी भी जीवन के लक्षण दिखाई दे रहे थे. वहीं अंग संरक्षण से जुड़ी एक कर्मचारी नताशा मिलर ने एनपीआर को बताया, "वह इधर-उधर घूम रहा था - कुछ-कुछ छटपटा रहा था. फिर जब हम वहां गए, तो उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे. वह रोता हुआ साफ दिखाई दे रहा था."

हूवर की बहन ने दी जानकारी

इससे चमत्कारी घटना पर हूवर की बहन डोना रोहरर ने प्रतिक्रिया दी. रोहरर ने कहा कि उनके परिवार को इस घटना के बारे में पता नहीं था. लेकिन इस साल जनवरी हमें KODA की पूर्व कर्मचारी निकोलेटा मार्टिन ने उनसे संपर्क किया और सच बताया. रोहरर ने यह भी याद किया कि कैसे हूवर को ICU से ऑपरेशन थियेटर में ले जाया जा रहा था, तब उन्होंने अपनी आंखें खोली और चारों ओर देखा. उन्होंने दावा किया कि डॉक्टरों ने उनकी चिंताओं को यह कहकर दूर कर दिया कि यह एक "सामान्य प्रतिक्रिया" थी.

ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेगा हूवर

रोहरर ने समाचार आउटलेट WKYT को बताया, "उसने कई बार यह कहने की कोशिश की,'अरे, मैं यहां हूं.' लेकिन इसे अनदेखा कर दिया गया. फिर अंगदान ऑपरेशन को रोक दिया गया. क्योंकि उसमें जीवन के बहुत सारे लक्षण दिखाई दे रहे थे." डॉक्टरों ने परिवार को सलाह दी थी कि वे हूवर को घर ले जाएं और उसे आराम दें, उन्होंने बताया कि वह शायद ज़्यादा समय तक जीवित नहीं रहेगा. हूवर ने रिकवरी की और फिलहाल वह अपनी बहन की देखभाल में है.

अगला लेख