Begin typing your search...

चीनी-लेबनानी महिला की तस्वीर क्यों हो रही वायरल? 'दिल्ली यूनिवर्सिटी' से है खास कनेक्शन

चीनी और लेबनानी मूल की एक महिला काफी चर्चा में बनी हुई है. उसने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खीच लिया है. क्योंकि उसकी शक्ल एक स्टीरियोटाइपिकल " दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा" से मिलती जुलती है. उसका ड्रेसिंग स्टाइल और रंग राजधानी की एक कॉलेज गर्ल से मिल रहा है. लोग उसकी खूबसूरती की काफी तारीफ कर रहे हैं.

चीनी-लेबनानी महिला की तस्वीर क्यों हो रही वायरल? दिल्ली यूनिवर्सिटी से है खास कनेक्शन
X
( Image Source:  @someraisingirl )

Viral News: कहते हैं इस दुनिया में एक इंसान की शक्ल से मिलते-जुलते सात लोग मौजूद हैं. जो कहीं न कहीं रह रहे हैं. अब दिल्ली चाइना की एक महिला की शक्ल दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक लड़की से मिलने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. इंटरनेट पर उसकी फोटो धड़ले से वायरल हो रही है.

Times Now में छपी के रिपोर्ट के मुताबिक चीनी और लेबनानी मूल की एक महिला काफी चर्चा में बनी हुई है. उसने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खीच लिया है. क्योंकि उसकी शक्ल एक स्टीरियोटाइपिकल " दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा" से मिलती जुलती है. उसका ड्रेसिंग स्टाइल और रंग राजधानी की एक कॉलेज गर्ल से मिल रहा है. लोग उसकी खूबसूरती की काफी तारीफ कर रहे हैं.

वायरल हुई चीनी महिला

चीन की महिला की शक्ल नई दिल्ली में रहने वाली एक लड़की से काफी मिलती है. अब सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "वह बिल्कुल नई दिल्ली में पढ़ने वाली एक लड़की की तरह है." यह टिप्पणी तुरंत वायरल हो गई. चर्चा तब शुरू हुई जब एक एक्स यूजर ने न्यूयॉर्क के बहुसांस्कृतिक ताने-बाने का मजाक उड़ाया, जो अपनी विविधता के लिए प्रसिद्ध शहर है. यूजर ने लिखा कि एलिज़ाबेथ नाम की महिला ने अपनी विरासत को स्पष्ट किया. उसने एक्स पर पोस्ट किया, "हम मौजूद हैं और हम असली हैं!"

चीनी महिला ने पहने भारतीय कपड़े

महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसमें उसने एक सेल्फी शेयर की जिसमें वह एक काले रंग का कार्डिगन और बैंगनी दुपट्टा पहने हुए दिखाई दे रही है. साथ ही उसने कानों में बालियां भी पहनी हुई हैं. उसकी फोटो को X प्लेटफॉर्म पर 5.6 मिलियन से अधिक बार देखा गया है तथा तीन दिन पहले शेयर किया है. एलिज़ाबेथ ने पूछा, "ठीक है, यह बहुत ही सही प्रश्न है, नई दिल्ली कोडित होने का क्या मतलब है??? तुलनाओं के बारे में कुछ जानकारी मिलना अच्छा लगेगा!"

क्या बोली चीनी महिला

कनाडा की चीनी-लेबनानी महिला एलिज़ाबेथ ने अपनी वायरल फोटो पर रिएक्शन दिया है. वह लोगों के कमेंट पढ़कर इमोशनल हो गईं. उन्होंने लिखा कि, "मेरा नाम एलिज़ाबेथ है और मैं वह (अब वायरल) महिला हूँ जिसने लेबनानी-चीनी के रूप में अपनी तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी तरह की तारीफों, प्रतिक्रियाओं और मेरे और मेरी पृष्ठभूमि में रुचि से बहुत हैरान और भावुक हूँ! मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी और पिछले एक दिन से मैं पूरी तरह सदमे में हूँ." उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां चीनी हैं, उनके पिता लेबनानी हैं और वह कनाडा में पली-बढ़ी हैं.

अगला लेख