Begin typing your search...

मेकअप, विग और फरेब! औरत बन 1600 मर्दों को फंसाकर बनाया SEX वीडियो, फिर ऑनलाइन बेचा

चीन से आई ये खबर किसी थ्रिलर से कम नहीं. इंटरनेट पर 'सिस्टर होंग' के नाम से पहचान बना चुके एक शख्स की ऐसी असलियत सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया. मेकअप और विग का इस्तेमाल कर महिला बन यह व्यक्ति 1600 मर्दों के साथ सेक्स कर चुका है.

मेकअप, विग और फरेब! औरत बन 1600 मर्दों को फंसाकर बनाया SEX वीडियो, फिर ऑनलाइन बेचा
X
( Image Source:  x-@guttapercha80 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 July 2025 5:46 PM IST

चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे सोशल मीडिया को झकझोर कर रख दिया है। यह कहानी किसी फिल्मी सस्पेंस से कम नहीं, लेकिन यह पूरी तरह सच्ची है. नानजिंग शहर में रहने वाला एक शख्स, जो इंटरनेट पर "सिस्टर होंग" के नाम से मशहूर था, असल ज़िंदगी में कुछ और ही निकला.

महिलाओं की तरह कपड़े पहनना, भारी मेकअप करना और बदली हुई आवाज़ से पुरुषों से ऑनलाइन बात करना. ये सब उसकी चाल का हिस्सा था. लेकिन ये सिर्फ दिखावा नहीं था. उसने महिला बनकर करीब 1600 से ज़्यादा पुरुषों को झांसे में लिया, उन्हें अपने घर बुलाया और फिर उनके साथ बिताए गए अंतरंग पलों को छुपे हुए कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. इतना ही नहीं, इन वीडियो को उसने ऑनलाइन पैसे लेकर बेचना शुरू कर दिया.

मेकअप, विग और फरेब

जियाओ नाम का यह शख्स मेकअप, लंबे गाउन, नकली बाल, ब्यूटी फिल्टर्स और बदली हुई आवाज़ का इस्तेमाल करता था. उसका मकसद पुरुषों को अट्रैक्ट करना था और जब वो झांसे में आ जाते, तो उन्हें अपने घर बुलाता था.

घर में बुलाकर वीडियो करता था रिकॉर्ड

यहां से शुरू होता असली खेल है. वह अपने कमरे में छिपा हुआ कैमरा लगाता था, जिससे वह पुरुषों के साथ सेक्स वीडियो रिकॉर्ड कर सके. ये वीडियो केवल रिकॉर्ड ही नहीं किए गए, बल्कि सोशल मीडिया ग्रुप्स में बेचे भी गए.

1691 पुरुषों के साथ किया सेक्स

पुलिस ने बताया कि जियाओ की उम्र 38 साल है. साथ ही, वह 1691 पुरुषों फिजिकल रिलेशन बना चुका है, लेकिन पुलिस का कहना है कि यह नंबर बढ़ाकर बताया गया है. दिलचस्प बात यह है कि जियाओ ने इन पुरुषों से पैसे नहीं मांगे, बल्कि दूध, फल, नाश्ता या कभी-कभी आधी बोतल तेल जैसे गिफ्ट से ही खुश हो गया.

ऐसी खुली पोल

इस घटना का सबसे दिल दहला देने वाला पहलू था जब पीड़ितों को खुद ही नहीं पता था कि वे रिकॉर्ड हो रहे हैं और जब वीडियो सामने आए तो कुछ मां-बाप, मंगेतर और दोस्तों ने उन पुरुषों को पहचान लिया. एक व्यक्ति को उसकी मां ने वीडियो में देखा, जो कि एक किंडरगार्टन में अंग्रेजी पढ़ाता था. वहीं, एक और महिला को अपने मंगेतर का चेहरा वीडियो में देखकर गहरा सदमा लगा.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख