'कनाडाई लोगों के जीवन को...', विदेश मंत्री मेलानी जोली ने रूस से की भारत की तुलना
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने शुक्रवार को भारत की तुलना रूस से कर डाली. उन्होंने कहा कि ''कनाडा की धरती पर इस स्तर का अंतरराष्ट्रीय दमन नहीं हो सकता. हमने यूरोप में कहीं और भी ऐसा देखा है. रूस ने जर्मनी और ब्रिटेन में ऐसा किया है और हमें इस मुद्दे पर ध्यान रखना चाहिए."

India Canada Relations: कनाडा और भारत के रिश्ते दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं. भारत पर खालिस्तानी समर्थक निज्जर की हत्या का आरोप लगाने के बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष चल रहा है. अब मामले पर कनाडाई विदेश मंत्री ने बड़ा बयान दिया है.
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को कनाडा-भारत विवाद पर बयान दिया. उन्होंने भारत की तुलना रूस से कर डाली और भारतीय राजनयिक को चेतावनी दी.
मेलानी जोली का बयान
कनाडाई विदेश मंत्री ने कहा कि कनाडा में भारतीय राजनयिकों को "स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है" कि वे कनाडाई लोगों के जीवन को खतरे में न डालें. उनसे सवाल किया गया कि क्या अन्य भारतीय राजनयिकों को भी निष्कासित किया जाएगा? इस पर जोली ने कहा, "उन्हें स्पष्ट रूप से नोटिस दिया गया है. उनमें से छह को निष्कासित किया गया है, जिसमें ओटावा में उच्चायुक्त भी शामिल हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम किसी भी ऐसे राजनयिक को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो वियना कन्वेंशन का उल्लंघन करेगा."
भारत को लेकर क्या बोलीं जोली?
मेलानी जोली ने भारत की तुलना रूस से की. जोली ने कहा कि "हमने अपने इतिहास में ऐसा कभी नहीं देखा है. कनाडा की धरती पर इस स्तर का अंतरराष्ट्रीय दमन नहीं हो सकता. हमने यूरोप में कहीं और भी ऐसा देखा है. रूस ने जर्मनी और ब्रिटेन में ऐसा किया है और हमें इस मुद्दे पर ध्यान रखना चाहिए."
ट्रूडो के सबूत वाली बात पर रिएक्शन
जोली ने कहा कि कनाडा के राष्ट्रीय पुलिस बल ने को कनाडा खालिस्तानी समर्थक निज्जर की हत्या मामले में भारतीय राजनयिकों के शामिल होने की जानकारी दी. हालांकि, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में स्वीकार किया कि देश ने भारत के खिलाफ आरोपों के लिए 'कोई ठोस सबूत' नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि उस समय, यह मुख्य रूप से खुफिया जानकारी थी, न कि ठोस सबूत." उन्होंने कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर निज्जर की हत्या के लिए 'भारतीय एजेंटों' को जिम्मेदार ठहराया था.
भारत ने आरोपों को किया खारिज
कनाडा ने निज्जर की हत्या मामले में भारत का हाथ बताया था. विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इन दावों का खंडन किया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये आरोप "बेतुके" हैं. फिर भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नई दिल्ली में कार्यवाहक उच्चायुक्त सहित छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया. कनाडा पर भारत में आतंकवाद से संबंधित आरोपों में वांछित व्यक्तियों को शरण देने का आरोप लगाया.