मरते दम तक पिता उसे मारता रहा! 10 साल की बेटी की तोड़ी 25 हड्डियां और फिर...
Father murdered British-Pak girl: 10 साल की ब्रिटिश-पाकिस्तानी लड़की के पिता ने बुधवार को स्वीकार किया कि उसने अपनी बेटी की हत्या की है, लेकिन उसने कहा कि उसका उसे नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था.

Father murdered British-Pak girl: जुल्म की दुनिया में कई दफा रिश्ते भी शर्मशार हो जाते हैं. कहीं बेटा मां का हत्यारा बन जाता तो कहीं पति की क्रूरता पत्नी पर देखने को मिलती है. लेकिन इस बार कहानी एक पिता की अपनी ही बेटी पर हैवानियत की है. ये कहानी है 10 साल की ब्रिटिश-पाकिस्तानी लड़की की, जिसे उसके पिता ने ही मौत के घाट उतार दिए.
लड़की के पिता ने बुधवार को स्वीकार किया कि उसने अपनी बेटी की हत्या की है. हालांकि, उसने ये भी कहा कि उसका उसे नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था, हालांकि जब वह मर रही थी तब भी उसने लड़की को पीटा था. सारा शरीफ नाम की लड़की 10 अगस्त 2023 को लंदन के दक्षिण-पश्चिम में वॉकिंग में अपने बिस्तर पर मृत पाई गईं. लड़की के शरीर पर टूटी हुई हड्डियां, जलने और काटने के निशान सहित गंभीर चोटें थीं.
सारा शरीफ ने कबूला अपना जुर्म
सारा शरीफ के 42 वर्षिय पिता उरफान शरीफ से जब पूछा गया कि क्या उसने सारा को पीट-पीटकर मारा है, तो उसने जवाब दिया, 'हां, वह मेरी वजह से मरी.' उसने यह भी स्वीकार किया कि सारा की मौत से कुछ सप्ताह पहले उसने कई फ्रैक्चर किए थे, उसने पैकेजिंग टेप से बंधी हुई सारा पर क्रिकेट बैट से हमला किया था. अपने हाथों से उसका गला दबाया था और उसकी गर्दन की हाइओइड हड्डी तोड़ दी थी.
मार खाते-खाते लड़की हुई थी बेहोश
आरोपी पिता ने कहा, 'मैं पूरी जिम्मेदारी ले सकता हूं. मैं हर एक बात स्वीकार करता हूं.' उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि 8 अगस्त को जब सारा बेहोश हो गई थी और मर रही थी, तब उन्होंने उसे बुरी तरह पीटा था. हालांकि उसने जूरी से कहा, 'मैं उसे चोट नहीं पहुंचाना चाहता था. मैं उसे नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था.'
आरोपी पिता उरफान शरीफ उसकी लाश मिलने से एक दिन पहले अपनी पत्नी बेइनाश बतूल और लड़की के चाचा फैजल मलिक के साथ पाकिस्तान भाग गए थे. इन तीनों ने मौत में शामिल होने के आरोपों से इनकार किया है. पोस्टमार्टम जांच में पाया गया कि उसे कई चोटें आई थीं, जिसमें कम से कम 25 हड्डियां टूटी हुई थीं. उसे 13 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था.