Brazil: विमान दुर्घटना में 10 की मौत, घर की चिमनी से टकराकर दुकान में क्रैश हुआ प्लेन
ब्राजील के दक्षिणी हिस्से में एक बड़ा हादसा हो गया है. ग्रामाडो क्षेत्र में एक छोटा विमान एक के बाद एक कई चीजों से टकराकर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं और साथ ही 10 लोगों की मौत हो गई है.

रविवार के दिन ब्राजील के दक्षिणी हिस्से में एक बड़ी विमान दुर्घटना घटी. दक्षिणी ब्राजील के ग्रामाडो क्षेत्र में एक छोटा विमान एक के बाद एक कई चीजों से टकराकर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार सभी 10 यात्रियों की मौत हो गई है और दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, "दुर्घटना में मारे गए सभी यात्री एक ही परिवार के सदस्य थे. वे रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के एक शहर से साओ पाउलो राज्य की यात्रा कर रहे थे."
गवर्नर एदुआर्डो लीटे ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वह ग्रामाडो में हुए विमान हादसे की निगरानी कर रहे हैं और राज्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है. ब्राजील के इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर हुई इस घटना ने देश को शोक में डुबो दिया.
कैसे टकराया विमान, जानें
रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान ने पहले एक इमारत की चिमनी से टकराया, इसके बाद वह एक घर की दूसरी मंजिल से भिड़ गया और अंत में एक दुकान में क्रैश हो गया. इस दुर्घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में आग लग गई और मलबा पास के एक गेस्ट हाउस तक पहुंच गया. साथ ही कहा जा रहा है कि यह विमान पाइपर चेयेन 400 टर्बोप्रॉप था.
गवर्नर लीटे ने बताया कि इस समय प्राथमिक कदम यह सुनिश्चित करना है कि दुर्घटनास्थल को पूरी तरह से आइसोलेट किया जाए और घायलों का इलाज किया जाए. ग्रामाडो शहर पहले ही इस वर्ष बाढ़ों से प्रभावित हो चुका है, जिसमें कई लोगों की जान गई और भारी बुनियादी ढांचा नुकसान हुआ. अब यह विमान दुर्घटना क्रिसमस के ठीक पहले लोगों के लिए और भी बहुत शोकजनक बन गई है.
ब्राजील में और एक बड़ी बस दुर्घटना: 41 लोगों की मौत
इसी दिन ब्राजील के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में एक और दुखद दुर्घटना हुई, जब एक बस के खाई में गिरने से 41 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य के खनन शहर टेओफिलो ओटोनी के पास हुआ. फेडरल हाईवे पुलिस ने इस दुर्घटना को 2007 के बाद देश के राजमार्गों पर सबसे बड़ी और भयानक दुर्घटना बताया.
सिविल पुलिस ने जानकारी दी कि दुर्घटनास्थल से 41 शवों को बाहर निकाला गया है. राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने इसे एक भयानक त्रासदी करार दिया और शोक व्यक्त किया.