ब्वॉयफ्रेंड निकला सौतेला भाई, जानें कैसे DNA टेस्ट ने बदल दी महिला की जिंदगी, क्या है फर्टिलिटी फ्रॉड?
आजकल फर्टिलिटी फ्राड के मामले सामने आ रहे हैं, जिसका शिकार एक महिला हुई. जब विक्टोरिया को पता चला कि उसका ब्वॉयफ्रेंड उसका सौतेला भाई है. यह बात डीएनए टेस्ट से पता चली. इतना ही नहीं, उसकी एक और बहन भी है. इस मामले में डॉक्टर को दोषी पाया गया है.

डीएनए टेस्ट के जरिए आप अपने पूर्वजों के बारे में जान सकते हैं. आजकल विदेशों में यह टेस्ट बेहद आम हो गया है. इतना सामान्य कि अब आपको ऑनलाइन इसकी किट भी मिल जाएगी. इसी तरह, अमेरिका में रहने वाली एक महिला काफी लंबे समय से बीमार थी.
ऐसे में उनसे डीएनए टेस्ट का सोचा. इसके लिए वह अस्पताल गई और लार का सैंपल दिया. जब इसकी रिपोर्ट आई, तो उसमें ऐसा खुलासा हुआ कि जिससे उसे लगा कि एक पल को उसके पैरों तले जमीन खिसक गई है.
एक मैसेज ने बदली कहानी
न्यूयॉर्क पोस्ट की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल ही में विक्टोरिया हिल ब्रिटेन के ITV शो 'दिस मॉर्निंग' में दिखाई दीं. विक्टोरिया कनेक्टिकट की रहने वाली हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. इस शो में उन्होंने बताया कि क्योंकि वह बार-बार बीमार पड़ती थी. ऐसे में एक दिन उन्होंने '23andMe' सर्विस के जरिए डीएनए टेस्ट करवाया. अचानक से एक दिन उन्हें एक मैसेज आया, जिसमें लिखा गया था कि उनकी एक बहन है. यह बात जान वह हैरान हो गई थीं.
क्या है फर्टिलिटी फ्रॉड
बात यहां तक ही नहीं रूकी, बल्कि हद तो तब हो गई जब विक्टोरिया के ब्वॉयफ्रेंड ने बताया कि वह उसका सौतेला भाई है. इसके बाद उसे समझ आया कि यह फर्टिलिटी फ्रॉड का मामला है. दरअसल इसमें फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के दौरान, बिना बताए स्पर्म और एग्स का इस्तेमाल किया जाता है. इसके बाद भी विक्टोरिया को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद उसे एक महिला से कई मेल आई, जिसमें वह दावा कर रही थी कि वह उसकी सौतेली बहन है.
डॉक्टर पाया गया दोषी
इस मामले में डॉक्टर को दोषी पाया गया है. जहां खुलासा हुआ कि फर्टिलिटी क्लिनिक के डॉक्टर ने बिना बताए स्पर्म डोनेट कर दिया था. इसके चलते विक्टोरिया के दुनिया भर में कई सौतेले भाई-बहन हैं.इतना ही नहीं, उसे यह भी जानकर झटका लगा कि उसका बॉयफ्रेंड भी उसका भाई था.