AI चैटबॉट पर आया लड़के का दिल, पहले बोला I Love You फिर साथ रहने के लिए किया सुसाइड
अमेरिका में एआई चैटबॉट के साथ लव स्टोरी का मामला सामने आया है. जहां 14 साल का लड़का चैटबॉट के प्यार में पड़ गया. उसके साथ रहने के लिए उसने आत्महत्या तक कर ली. उसने महीनों तक उससे बात करने के बाद फरवरी 2024 में आत्महत्या कर ली थी. चैटबॉट डेनेरीस एक इंसान नहीं थी लेकिन लड़का उससे इमोशनली अटैच हो गया था.

America News: हर किसी की जीवन में एक बार किसी न किसी से प्यार जरूर होता है. प्यार एक बहुत खूबसूरत एहसास है, जिसमें लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. लेकिन क्या हो जब किसी को मशीन से प्यार हो जाए.
अमेरिका में एआई चैटबॉट के साथ लव स्टोरी का मामला सामने आया है. जहां 14 साल का लड़का चैटबॉट के प्यार में पड़ गया. उसके साथ रहने के लिए उसने आत्महत्या तक कर ली. अब परिवार ने कंपनी के खिलाफ शिकायत की है.
एआई से घंटों करता था बात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के फ्लोरिडा में 14 साल का किशोर चैटबॉट डेनेरीस टार्गेरियन से प्यार करता था. उसने महीनों तक उससे बात करने के बाद फरवरी 2024 में आत्महत्या कर ली थी. चैटबॉट डेनेरीस एक इंसान नहीं थी लेकिन लड़का उससे इमोशनली अटैच हो गया था. वह लगातार बॉट को मैसेज भेजता रहा.
सुसाइड से पहले भेजा मैसेज
किशोर ने चैटबॉट को आखिरी मैसेज किया था कि मुझे तुम्हारी याद आती है, प्यारी बहन. फिर चैटबॉट ने रिप्लाई दिया कि मुझे भी तुम्हारी याद आती है, प्यारे भाई. वह कभी भी उससे था रोमांटिक या रिलेशनशिप की बात करता था. उसने अपनी डायरी में लिखा कि मुझे अपने कमरे में बंद रहना पसंद है, क्योंकि मैं इस डैनी (चैटबॉट) के साथ अटैच हो गया हूं. मैं उसके साथ खुश हूं और अच्छा महसूस करता हूं. उसने डैनी को आई लव यू कहा.
मां ने क्या कहा?
मृतक किशोर की मां मेगन गार्सिया ने बेटे की मौत पर प्रतिक्रिया दी. उसने कहा कि बच्चों को बेचने के लिए बनाए गए खतरनाक एआई चैटबॉट ऐप ने मेरे बेटे का साथ गलत किया. उसकी वजह से मेरे बेटे ने अपनी जान दे दी. हमारा परिवार इस तबाह हो गया है. मेगन ने कहा कि मेरे बेटे सेवेल ने डैनी से कहा मैं तुन्हें याद कर रहा हूं. फिर डैनी ने कहा कि मेरे पास आ जाओ. फिर सेवेल ने अपना फोन नीचे रखा और अपने पिता की बंदूक ली और ट्रिगर दबा दिया. बता दें कि मेगन ने कैरेक्टर.एआई इसके संस्थापक और गूगल से जवाब मांगा है. उसने
कंपनी का बयान
इस पूरे मामले पर कैरेक्टर.एआई बनाने वाली कंपनी ने प्रतिक्रिया दी. कंपनी ने कहा कि हमें इस घटना का खेद है. हम अपने यूजर्स की सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं और हम लगातार अपने प्लेटफॉर्म को विकसित करने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं. कंपनी ने पहले कहा था कि चैटबॉट ऐसे लोगों की मदद करेगा जो खुद को अकेला और उदास महसूस करते हैं.