देश मांगे 'भीख' और पाकिस्तानी भिखारी ने लुटाए करोड़ों, 20 हजार लोगों को दी दावत
जहां पाकिस्तान भीख मांग रहा है, वहीं इस देश के भिखारी अमीर हो रहे हैं. शायद यह बात सुनकर आपको अजीब लगे, लेकिन यह सच है. भिखारी का मतलब होता है, जिसके पास रोटी, कपड़ा और मकान न हो. लेकिन क्या हो जब एक भिखारी हजार लोगों को दावत दे?

यह कहा जा सकता है कि पाकिस्तान का नाम सुनते ही आंखों के सामने गरीबी का मंजर सामने आ जाता है. पाकिस्तान में भूखमरी के हालात हैं. ऐसे में एक खबर सामने आई है, जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे. दरअसल यह मामला पाकिस्तान के एक भिखारी का है.
हुआ कुछ यूं कि इस भिखारी ने अपनी दादी की मृत्यु के 40 दिन बाद शानदार खाने का इंतजाम किया, जहां 20 हजार लोगों को दावत का इनविटेशन दिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दावत में परोसा गोस्त
पाकिस्तान के गुजरांवाला भिखारी परिवार ने इस दावत का इंतजाम किया है. इस भिखारी परिवार के मुखिया का कहना है कि उन्होंने पूरे पाकिस्तान को दावत के लिए बुलाया था, जहां पंजाब के कई शहरों के लोग भी शामिल थे. इतना बड़ी दावत देख, लोग हैरान रह गए. इतना ही नहीं, इस दावत में एक से बढ़कर एक चीजें थी, जिसमें सीरी पाए, मुरब्बा, फल, गोस्त , स्वीट डिश और गोस्त जैसी कई चीजें शामिल हैं.
1 करोड़ 25 लाख की दावत
इस दावत का खर्चा लाखों नहीं करोड़ों में गया है. कथित तौर पर कहा जा रहा है कि दावत के लिए 1 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किए गए. अब लोगों का का कहना है कि जहां पाकिस्तान में खाने के लाले पड़े हैं, वहां इन भिखारियों के पास इतना पैसा कहां से आ आया.
कर्ज में डूबा है भिखारी
यह दावत गुजरांवाला के कैंट इलाके में रहवाली रेलवे स्टेशन के पास रखी गई, जहां टेंट के नीचे हजारों लोगों ने खाने का लुत्फ उठाया. इस खबर के फैलते ही लोगों के बीच चर्चा होनी शुरू हो गई है. लोगों का कहना है कि भिखारी होने के बाद भी इतना पैसा कैसे हो सकता है. इतना ही नहीं, कई लोगों का कहना है कि यह भिखारी परिवार पहले से ही कर्ज में डूबा है. उसके बावजूद ये दावत हैरान करने वाली है.