वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग भी निकले अय्याश! सोशल मीडिया में 'बवंडर' मचा रही ये तस्वीरें, यूजर्स ने बताया Epstein Files से कनेक्शन
इसी बीच एपस्टीन फाइल्स को लेकर सामने आई एक नई वायरल तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स को और हैरान कर दिया है. इस तस्वीर में दिवंगत महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग को कई लड़कियों के साथ दिखाने का दावा किया जा रहा है. तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई और तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे, हालांकि इस दावे की सच्चाई कुछ और ही इशारा कर रही है और न ही स्टेट मिरर हिंदी इन किसी दावे की पुष्टि करता है.
अमेरिका की राजनीति इन दिनों एक बार फिर उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है. जेफरी एपस्टीन से जुड़े नए-नए दावे, वायरल तस्वीरें और वीडियो हर दिन सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहे हैं. इन वायरल कंटेंट में अमेरिका के बड़े-बड़े नेता और दिग्गज बिजनेसमैन नाबालिग लड़कियों के साथ दिखाई देने के दावे किए जा रहे हैं, जिसने अमेरिकी सत्ता के गलियारों से लेकर आम जनता तक को झकझोर कर रख दिया है.
इसी बीच एपस्टीन फाइल्स को लेकर सामने आई एक नई वायरल तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स को और हैरान कर दिया है. इस तस्वीर में दिवंगत महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग को कई लड़कियों के साथ दिखाने का दावा किया जा रहा है. तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई और तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे, हालांकि इस दावे की सच्चाई कुछ और ही इशारा कर रही है और न ही स्टेट मिरर हिंदी इन किसी दावे की पुष्टि करता है.
एपस्टीन फाइल्स से अमेरिकी राजनीति में भूचाल
जेफरी एपस्टीन केस को लेकर अमेरिकी न्याय विभाग ने बड़ा खुलासा किया है. विभाग के मुताबिक, इस मामले से जुड़े 10 लाख से ज्यादा नए डॉक्यूमेंट्स सामने आए हैं. हालांकि इन फाइलों को पूरी तरह सार्वजनिक करने में अभी “कुछ और हफ्ते” लग सकते हैं. इससे कांग्रेस की तय डेडलाइन भी आगे खिसकती नजर आ रही है, जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में नाराजगी देखी जा रही है. इन दस्तावेजों के सामने आने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों के नाम सोशल मीडिया पर उछाले जा रहे हैं, जिससे सियासी माहौल और गर्म हो गया है.
सोशल मीडिया पर फिर उछले बड़े नाम
नई फाइल्स की खबर के साथ ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर उन मशहूर हस्तियों के नाम वायरल हो रहे हैं, जिनका कथित तौर पर एपस्टीन के प्राइवेट आइलैंड लिटिल सेंट जेम्स से कनेक्शन बताया जा रहा है. इन वायरल नामों में अब दिवंगत वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का नाम भी शामिल कर लिया गया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है.
स्टीफन हॉकिंग और एपस्टीन: क्या है सच्चाई?
वायरल दावों के उलट, उपलब्ध रिकॉर्ड्स बिल्कुल अलग कहानी बताते हैं. स्टीफन हॉकिंग की जेफरी एपस्टीन से मुलाकात साल 2006 में एक साइंस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई थी. यह कॉन्फ्रेंस एपस्टीन के प्राइवेट आइलैंड पर नहीं, बल्कि एक शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई थी. अब तक ऐसा कोई वेरिफाइड फ्लाइट लॉग, आइलैंड विजिटर रिकॉर्ड या गवाही सामने नहीं आई है, जो यह साबित करे कि स्टीफन हॉकिंग कभी एपस्टीन के प्राइवेट आइलैंड पर मौजूद थे.
नाम होना सबूत नहीं, भ्रम फैला रही अधूरी फाइलें
कानूनी जानकारों और रिकॉर्ड्स के अनुसार, एपस्टीन फाइल्स में किसी का नाम होना अपने-आप में किसी अपराध का प्रमाण नहीं है. कई दस्तावेज बिना पूरे संदर्भ के सार्वजनिक किए गए हैं, जिससे सोशल मीडिया पर भ्रम और अफवाहें फैल रही हैं. इसी वजह से खबरों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. State Mirror Hindi इस वायरल दावे की पुष्टि नहीं करता है और पाठकों से अपील करता है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी तस्वीर या वीडियो पर आंख मूंदकर भरोसा न करें.
वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग की तस्वीर पर क्या बोले यूजर्स?
@djshmbhu30 नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ईश्वर/अल्लाह की ताकत को चैलेंज करने वाले बिग बैंग थियरी के जनक वैज्ञानिक "स्टीफन हॉकिंग" भी एपस्टीन की सेवा ले चुके हैं...तब जबकि मुह में दांत नहीं थे, खुद को खड़ा नहीं कर पाते थे. Sardar Singh नाम के एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, एपस्टीन फाइल में ब्लैक होल खोजते हुए महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग.
कौन थे स्टीफन हॉकिंग?
स्टीफन हॉकिंग दुनिया के सबसे महान वैज्ञानिकों में गिने जाते हैं. उनका जन्म 8 जनवरी 1942 को इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में हुआ था. वे एक प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी, कॉस्मोलॉजिस्ट और लेखक थे, जिन्होंने ब्रह्मांड, ब्लैक होल और समय की उत्पत्ति को समझने में अहम योगदान दिया. कम उम्र में ही उन्हें मोटर न्यूरॉन डिजीज (ALS) हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं. उनकी किताब A Brief History of Time ने विज्ञान को आम लोगों तक पहुंचाया. 14 मार्च 2018 को उनका निधन हुआ.





