विदेश मंत्री एस जयशंकर ने UNGA के नए अध्यक्ष से की मुलाकात, जनरल डीबेट को आज करेंगे संबोधित
विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका में पहुंचे हैं. विदेश मंत्री ने न्यूयॉर्क में विदेश मंत्री एनरिक रीना के साथ भारत-CELAC विदेश मंत्रियों की बैठक की सह-अध्यक्षता की. इसकी जानकारी उन्होंने शनिवार 28 सितंबर को पोस्ट में दी. आज वह जनरल डीबेट को संबोधित करेंगे.

S Jaishankar News: विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों अमेरिका यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और संयुक्त राष्ट्र महासभा के नए अध्यक्ष फिलेमोन यांग से मुलाकात की. इस बैठक में दोनों देशों के जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. आज एस जयशंकर जनरल डिबेट को संबोधित करेंगे.
विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका में पहुंचे हैं. विदेश मंत्री ने न्यूयॉर्क में विदेश मंत्री एनरिक रीना के साथ भारत-CELAC विदेश मंत्रियों की बैठक की सह-अध्यक्षता की. इसकी जानकारी उन्होंने शनिवार 28 सितंबर को पोस्ट में दी. उन्होंने लिखा कि, "आज भारत-CELAC विदेश मंत्रियों की बैठक में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, स्वच्छ ऊर्जा और क्षमता निर्माण शामिल थे. AI, ई-मोबिलिटी, अंतरिक्ष, स्मार्ट कृषि और ड्रोन में अधिक कार्यों की संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया. भारत और CELAC ने बहुपक्षवाद में सुधार के लिए साझा प्रतिबद्धता जताई है."
भारत-CARICOM की बैठक
आज भारत-CARICOM विदेश मंत्रियों की एक बैठक हुई. इसकी सह-अध्यक्षता डोमिनिका के विदेश मंत्री विंस हेंडरसन के साथ की. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट में बताया कि, बैठक में "स्वास्थ्य, आईटी, फिनटेक, क्षमता निर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा में हमारी साझेदारी को उन्नत करने और सहयोग को गहन करने पर चर्चा हुई. CARICOM के साथ हमारे संबंध पिछले अनुभवों से प्रेरित हैं, वर्तमान जरूरतों को पूरा करते हैं और एक उज्जवल भविष्य की आकांक्षा रखते हैं."
गुटेरेस और यांग से की मुलाकात
एस जयशंकर ने गुरुवार को उन्होंने गुटेरेस और यांग से मुलाकात की. उन्होंने दोनों से मुलाकात करने के बाद एक पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा कि, संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस के साथ मिलकर अच्छा लगा. पोस्ट में बताया कि इस मुलाकात में हमारे बीच भविष्य के लिए समझौते पर चर्चा हुई. इनमें बहुपक्षवाद में सुधार, एआई, जलवायु कार्रवाई, पश्चिम एशिया और यूक्रेन मुद्दे शामिल हैं. वहीं महासचिव के प्रवक्ता ने कहा कि गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र के साथ भारत के सहयोग की सराहना की है.
यांग के लिए लिखा पोस्ट
विदेश मंत्री ने पोस्ट में लिखा, आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के नए अध्यक्ष फिलेमोन यांग से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने लिखा कि विविधता में एकता, शांति, मानव कल्याण और हर जगह सभी के लिए गरिमा के उनके दृष्टिकोण को भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.
यांग ने दी प्रतिक्रिया
फिलेमोन यांग ने अपने संदेश में भारत की तारीफ की. उन्होंने लिखा कि मुझे आज भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का स्वागत किया और मुझे खुशी हुई. हमने भविष्य के शिखर सम्मेलन के परिणामों पर चर्चा की. यांग ने कहा, मैं ग्लोबल साउथ के हितों को आगे बढ़ाने के लिए भारत की भूमिका की सराहना करता हूं.