कमाल की स्कीम! चीनी कंपनी डेटिंग और रोमांस के लिए दे रही पैसा, लोगों ने कहा- भर्ती है क्या?
इंस्टा360 जो दक्षिण चीन के शेनझेन में स्थित एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, ने अपनी टीम के लोगों को एक-दूसरे के करीब लाने और उनके खुशी के स्तर को बढ़ाने के लिए एक डेटिंग प्रोग्राम शुरू किया है. इस पहल के तहत, कर्मचारी कंपनी के ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर बाहरी सिंगल लोगों को जोड़कर नकद इनाम कमा सकते हैं.

चीन की कंपनियां अक्सर अपने अनोखे ऐलानों के लिए सुर्खियों में रहती है. अब एक और कंपनी इंस्टा360 अपने खास कदम की वजह से चर्चा में है. यह कंपनी अपने कर्मचारियों को काम के दौरान डेटिंग और रोमांस को बढ़ावा देने के लिए पैसे दे रही है.
इंस्टा360 जो दक्षिण चीन के शेनझेन में स्थित एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, ने अपनी टीम के लोगों को एक-दूसरे के करीब लाने और उनके खुशी के स्तर को बढ़ाने के लिए एक डेटिंग प्रोग्राम शुरू किया है. इस पहल के तहत, कर्मचारी कंपनी के ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर बाहरी सिंगल लोगों को जोड़कर नकद इनाम कमा सकते हैं.
डेटिंग के लिए कैश रिवॉर्ड
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कोई कर्मचारी कंपनी के बाहर के किसी व्यक्ति को डेटिंग प्लेटफॉर्म से जोड़ता है, तो उसे 66 युआन (करीब 770 रुपये) का इनाम मिलता है. यह प्रोग्राम करीब तीन महीने पहले शुरू किया गया था और इसे कर्मचारियों के बीच काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.
इंस्टा360 की यह पहल कर्मचारियों की निजी जिंदगी को बेहतर बनाने और काम के माहौल को और खुशनुमा बनाने का एक अनोखा प्रयास है. अगर यह मैच सफल रहता है और दोनों तीन महीने तक रिलेशनशिप में रहते हैं, तो कर्मचारी, उनका पार्टनर और उन्हें जोड़ने वाला व्यक्ति, सभी को 1000 युआन (करीब 11,650 रुपये) का इनाम देती है.
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
इस प्रोग्राम को लॉन्च हुए अभी तीन महीने भी नहीं हुए हैं, लेकिन कंपनी के प्लेटफॉर्म पर 500 से ज्यादा पोस्ट डाले जा चुके हैं. अब तक कंपनी ने 10,000 युआन (करीब 1.16 लाख रुपये) का नकद इनाम बांटा है. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों पर चलने लगी है. एक कर्मचारी ने मजाक करते हुए कहा कि मेरी कंपनी मेरी मां से ज्यादा एक्साइटेड है.
इस पहल पर लोगों की अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. कुछ लोगों ने इस कदम की तारीफ की. डॉयिन (चीनी टिकटॉक) पर एक यूजर ने लिखा, "सरकार को भी ऐसी ही पहल करनी चाहिए." एक अन्य ने मजाक में पूछा, "क्या कंपनी के पास कोई भर्ती योजना है?" कई यूजर ने इसपर सवाल उठाते हुए कहा, "प्यार को पैसे से नहीं खरीदा जा सकता."
कंपनी ने क्यों की पहल?
इंस्टा360 की यह पहल ऐसे वक्त में आई है जब चीन में शादी और जन्म दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. हालिया सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2024 की पहली तीन तिमाहियों में सिर्फ 4.74 मिलियन जोड़ों ने अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया. यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 16.6% कम है, उस वक़्त जब 5.69 मिलियन शादियां रजिस्टर हुई थीं.