कमला हैरिस को वोट देंगी महिलाएं!, US Election से पहले अमेरिका में विज्ञापन विवाद
अमेरिका में एक विज्ञापन ने हंगामा खड़ा कर दिया है. जिसमें दिखाया गया कि महिलाएं अपने पतियों को बिना बताए डेमोक्रेटिव उम्मीदवार कमल हैरिस को वोट दे सकती हैं. इसने साबित कर दिया है कि 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में लिंग एक प्रमुख विषय है. बता दें कि यूएस में पहले कभी इस तरह का आक्रामक प्रचार कभी नहीं हुआ है.

US Election 2024: अमेरिका में मंगलवार यानी 4 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. इस बार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर है. इस बीच एक विज्ञापन ने अमेरिका में हंगामा खड़ा कर दिया है. जिसमें दिखाया गया कि महिलाएं अपने पतियों को बिना बताए डेमोक्रेटिव उम्मीदवार कमल हैरिस को वोट दे सकती हैं.
डेमोक्रेटिव पार्टी के पक्ष में छपे इस विज्ञान से अमेरिका की राजनीति में सियासी पारा हाई हो गया है. इसने साबित कर दिया है कि 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में लिंग एक प्रमुख विषय है. बता दें कि यूएस में पहले कभी इस तरह का आक्रामक प्रचार कभी नहीं हुआ है.
विज्ञापन में वोट की अपील
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट्स उम्मीदवार कमला हैरिस के जीत के दावे किए जा रहे हैं. उन्हें भारी संख्या में लोग सपोर्ट भी कर रहे हैं. विज्ञापन में दिखाया गया कि एक महिला मतदान केंद्र में एंट्री लेती है, जह उसका पति मतदान करके वापस आ गया. वह मतदान केंद्र में प्रवेश करती है और पति की ओर देखती है. वह घबराई हुई सी नजर आती है, फिर दूसरी महिला की ओर देखती है और फिर दोनों वोट कर देते हैं.
लैंगिक अंतर को दिखाता है विज्ञापन
कमला हौरिस ने इस विज्ञापन पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. वह वह संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति हो सकती हैं।. वीडियो में लैंगिक अंतर को दिखाया गया है जो चुनाव प्रचार के दौरान हैरिस और ट्रम्प के बीच बढ़ गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान में लैंगिक मुद्दे ने गर्भपात, इन विट्रो फर्टिलाइजेशन, बाल देखभाल और ट्रांसजेंडर अधिकारों जैसे अन्य महत्वपूर्ण चुनावी विषयों को उजागर किया है.
किसने बनाया वीडियो
जानकारी के अनुसार इस अभियान का वीडियो वोट कॉमन गुड नाम के एक गैर-लाभकारी प्रगतिशील ग्रुप ने बनाया था, जो धार्मिक मतदाताओं को संगठित करता है. इस समूह को ट्रम्प और उनके कुछ सहयोगियों की ओर से कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
डेमोक्रेटिक पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप
डोनाल्ड ट्र्ंप ने हाल ही में 2020 के चुनाव को अस्वीकार करने से मना कर दिया. रिजस्ट को चुनौती देने के लिए कोर्ट मामलों की एक श्रंखृला दायर की, लेकिन असफल रहे. ट्रंप ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पूरी तरह से भ्रष्ट व्यक्ति के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं. मैं डेमोक्रेट पार्टी नामक एक भ्रष्ट मशीन के खिलाफ लड़ रहा हूं. वहीं कमला हैरिस ने कहा था कि अमेरिका भविष्य में क्या कदम उठाएगा, यह तय करना जनता पर निर्भर है. उन्होंने सुझाव दिया कि ट्रंप देश के लिए हानिकारक होंगे.