Begin typing your search...

जवानी की रेल कहीं छूट न जाए! बेटे के खून से जवान बनेगी 47 साल की महिला; बुढ़ापा पसंद नहीं

यह एक बहुत ही चौंकाने वाली और अविश्वसनीय खबर है! "ह्यूमन बार्बी" के नाम से मशहूर एक महिला, जिसका असली नाम किनन है, ने अपने बेटे के खून का इस्तेमाल करके खुद को जवान दिखाने का कदम उठाने की योजना बनाई है.

जवानी की रेल कहीं छूट न जाए! बेटे के खून से जवान बनेगी 47 साल की महिला; बुढ़ापा पसंद नहीं
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 3 Jan 2025 3:42 PM IST

अमेरिका की एक महिला ने जवान दिखने के लिए एक अनोखा और खतरनाक कदम उठाने का फैसला किया है. 47 वर्षीय मार्सेला इग्लेसिया, जिन्हें "ह्यूमन बार्बी" के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने खुलासा किया है कि वह अपनी युवा अवस्था बनाए रखने के लिए अपने 23 वर्षीय बेटे से ब्लड ट्रांसफ्यूजन करवाने जा रही हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनका बेटा इस प्रक्रिया के लिए उत्साहित है और अपना खून देने के लिए तैयार है.

लॉस एंजिल्स में रहने वाली मार्सेला अब तक अलग-अलग कॉस्मेटिक सर्जरी पर $99,000 से अधिक खर्च कर चुकी हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, वह सख्त स्वास्थ्य दिनचर्या का पालन करती हैं, जिसमें हर दिन एक घंटे का व्यायाम शामिल है. अब उन्होंने अपनी लिस्ट में ब्लड ट्रांसफ्यूजन को भी शामिल कर लिया है.

मार्सेला का मानना है कि यह प्रक्रिया उनकी त्वचा और शरीर को युवा बनाए रखने में मदद करेगी. हालांकि, इस फैसले को लेकर कई चिकित्सा विशेषज्ञ सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि ब्लड ट्रांसफ्यूजन को इस तरह से उपयोग करना जोखिम भरा और अनैतिक माना जा सकता है.

'मां के साथ दादी भी जवान होना चाहती है'

मार्सेला इग्लेसिया, जिन्हें 'ह्यूमन बार्बी' के नाम से जाना जाता है, उन्होंने बताया कि उन्होंने जब अपने बेटे रोड्रिगो को अपनी ब्लड ट्रांसफ्यूजन योजना के बारे में बताया, तो वह उनकी हमेशा जवान रहने की इस कोशिश का हिस्सा बनने के लिए बहुत खुश था. रोड्रिगो न केवल अपनी मां के साथ अपना खून साझा कर रहा है, बल्कि अपनी दादी ग्रासिएला के लिए भी ऐसा कर रहा है.

मार्सेला ने 'व्हाट्स द जैम' को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'ब्लड ट्रांसफ्यूजन अब कोशिकाओं को जवान बनाए रखने का नया तरीका बन गया है, खासकर जब यह आपके अपने बेटे या बेटी से आता है. जब से मैंने स्टेम सेल थेरेपी की कोशिश की है, मैंने शरीर को अंदर से बाहर तक ठीक करने के बारे में अधिक जानना शुरू किया है.'

उन्होंने कहा, 'एक युवा डोनर की कोशिकाओं से कई फायदे हो सकते हैं, खासकर अगर डोनर मेरा अपना बेटा हो. मैं फिलहाल लॉस एंजिल्स में एक ऐसे डॉक्टर की तलाश में हूं जो यह प्रक्रिया कर सके. मेरे बेटे रोड्रिगो को इसके सभी पहलुओं और फायदों की पूरी जानकारी है और वह इसे करने के लिए तैयार है. वह इस प्रक्रिया से अपनी दादी की मदद करने के विचार से भी उत्साहित है.'

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख