Begin typing your search...

21 वर्षीय चीनी युवक परीक्षा में हुआ फेल तो 8 लोगों क चाकू से मारा, 17 घायल

चीन के वूशी (Wuxi)शहर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर एक छात्र ने कुछ लोगों की जान ले ली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपी ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है. यह घटना दक्षिणी शहर झुहाई में एक 62 वर्षीय चालक द्वारा भीड़ में अपनी कार घुसाने के बाद 35 लोगों की मौत और 43 अन्य के घायल होने के कुछ दिनों बाद हुई है.

21 वर्षीय चीनी युवक परीक्षा में हुआ फेल तो 8 लोगों क चाकू से मारा, 17 घायल
X
( Image Source:  Social Media )

शनिवार को चीन के जियांग्सू प्रांत के वूशी (Wuxi) शहर में एक भयानक घटना हुई, जब 21 साल के छात्र ने चाकू से हमला कर दिया. यह घटना वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में शाम के समय हुई. इस हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने पुष्टि की कि संदिग्ध इस संस्थान का पूर्व छात्र था. वह इस साल ग्रेजुएट होने वाला था, लेकिन एग्जाम में फेल हो जाने के वजह से निराश था. पुलिस के अनुसार, संदिग्ध ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए यह खतरनाक कदम उठाया. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

घायलों की देखभाल और आपातकालीन सेवाएं

यिक्सिंग पुलिस ने बताया कि घायलों के उपचार के लिए आपातकालीन सेवाएं खोली गई हैं. सभी घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी देखभाल की जा रही है. इसके साथ ही, प्रभावित लोगों को आगे की सहायता भी प्रदान की जा रही है.

झुहाई में हिटएंडरन हादसे के बाद दूसरी बड़ी घटना

इस हमले से कुछ ही दिन पहले, दक्षिणी चीन के झुहाई शहर में एक और भयावह घटना हुई थी. 62 वर्षीय ड्राइवर ने अपनी कार भीड़ में घुसा दी थी, जिससे 35 लोगों की मौत हो गई और 43 घायल हो गए.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी का नाम फैन है, को तलाक के बाद संपत्ति के बंटवारे से असंतोष था. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह कार स्टेडियम के चारों ओर बने ट्रैक पर "लूप में" चल रही थी. लियू नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "रनिंग ट्रैक के चारों दिशाओं में लोग घायल हुए थे."

ड्राइवर की गिरफ्तारी और स्थिति

ड्राइवर को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया. जब उसे पकड़ा गया, वह अपनी कार में चाकू से खुद को घायल कर रहा था. गंभीर चोटों के कारण वह कोमा में है और अभी उससे पूछताछ नहीं की जा सकी है.

अगला लेख