धनतेरस पर खरीदें ये चीजें- मां लक्ष्मी की कृपा पाना होगा आसान

Credit : sora ai

धनतेरस

धनतेरस के पवित्र अवसर पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए, घर में लेकर आएं ये शुभ वस्तुएं. इससे मां की कृपा बनी रहती है.

Credit : sora ai

सोना-चांदी

यह सबसे पारंपरिक विकल्प है. इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है क्योंकि यह समृद्धि का प्रतीक है.

Credit : sora ai

धातु के बर्तन

धनतेरस पर रसोई और पूजा के लिए नए धातु के बर्तन लाना शुभ माना जाता है. आप तांबा, पीतल, चांदी से बनी चीजें खरीद सकते हैं.

Credit : meta ai

मूर्तियां-पूजा आइटम

लक्ष्मी, गणेश और बाकी के देवी-देवताओं की नई मूर्तियां या पूजा की सामग्री लेना शुभ माना जाता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

Credit : meta ai

झाड़ू

यह माना जाता है कि झाड़ू गरीबी और नकारात्मकता को बाहर झाड़ता है.

Credit : meta ai

इलेक्ट्रॉनिक्स सामान

आज के समय में नया इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे टीवी, फ्रिज आदि खरीदना भी शुभ माना जाता है.

Credit : meta ai

मिठाई

नए कपड़े और मिठाइयां तोहफे के रूप में या दान के लिए खरीदना शुभ फलदायी माना जाता है.

Credit : meta ai

कुबेर यंत्र

धन और समृद्धि की रक्षा हेतु घर या तिजोरी में रखने के लिए शुभ यंत्र.

Credit : sora ai
More Stories