October 16, 2025
धनतेरस के पवित्र अवसर पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए, घर में लेकर आएं ये शुभ वस्तुएं. इससे मां की कृपा बनी रहती है.
यह सबसे पारंपरिक विकल्प है. इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है क्योंकि यह समृद्धि का प्रतीक है.
धनतेरस पर रसोई और पूजा के लिए नए धातु के बर्तन लाना शुभ माना जाता है. आप तांबा, पीतल, चांदी से बनी चीजें खरीद सकते हैं.
लक्ष्मी, गणेश और बाकी के देवी-देवताओं की नई मूर्तियां या पूजा की सामग्री लेना शुभ माना जाता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
यह माना जाता है कि झाड़ू गरीबी और नकारात्मकता को बाहर झाड़ता है.
आज के समय में नया इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे टीवी, फ्रिज आदि खरीदना भी शुभ माना जाता है.
नए कपड़े और मिठाइयां तोहफे के रूप में या दान के लिए खरीदना शुभ फलदायी माना जाता है.
धन और समृद्धि की रक्षा हेतु घर या तिजोरी में रखने के लिए शुभ यंत्र.