खूबसूरती और डांस में आईपीएस सिमाला प्रसाद का नहीं कोई सानी

Credit : instagram-@simalaprasad

कौन हैं सिमाला प्रसाद?

सिमाला प्रसाद एक आईपीएम ऑफिसर हैं, जिन्हें एक्टिंग और डांस का शौक है. वह आलिफ फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.

Credit : instagram-@simalaprasad

सिमाला है बेहतरीन डांसर

सिमाला प्रसाद को डांस का बेहद शौक है. वह अक्सर इवेंट में परफॉर्म करती नजर आती हैं. उनके इक्सप्रेशन से लेकर स्टाइल तक हर एक चीज परफेक्ट है.

Credit : instagram-@simalaprasad

नैचुरल ब्यूटी हैं ऑफिसर

सिमाला खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं. वह ज्यादातर बिना मेकअप के ही नजर आती हैं. इसलिए लोग उन्हें नैचुरल ब्यूटी कहते हैं.

Credit : instagram-@simalaprasad

फैशन सेंस है कमाल

आईपीएस ऑफिसर सिमाला का फैशन सेंस भी कमाल है. वह अक्सर सिंपल लेकिन अपडेटेड स्टाइल ट्रेंड को फॉलो करती हैं.

Credit : instagram-@simalaprasad

साड़ी की शौकीन

सिमाला को साड़ी का भी शौक है. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर साड़ी में फोटो पोस्ट करती हैं और हर बार उनके लुक देख लोग फैन हो जाते हैं.

Credit : instagram-@simalaprasad

ब्लैक टॉप और ब्लू जींस लुक

सिमाला सिंपल आउटफिट में भी रॉक करना जानती हैं. इस ब्लैक टॉप और ब्लू जींस में उनका लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है.

Credit : instagram-@simalaprasad

ब्लू ड्रेस में सुंदरता

सिमाला का यह ब्लू ड्रेस लुक यकीनन बेहद प्यारा है. ड्रेस के साथ लाइट कलर की लिपस्टिक और इयररिंग्स ने उनके लुक को और इन्हांस किया है.

Credit : instagram-@simalaprasad
More Stories