January 20, 2026
सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट SQ23 दुनिया की सबसे लंबी नॉन-स्टॉप उड़ान है. यह A350-900ULR से 15,349 किमी तय करती है और न्यूयॉर्क से सिंगापुर लगभग 19 घंटे में पहुंचती है.
कतर एयरवेज़ की यह अल्ट्रा-लॉन्ग फ्लाइट Airbus A350-1000 से उड़ाई जाती है. ऑकलैंड से दोहा तक यह विमान लगभग 14,600 किलोमीटर की दूरी तय करता है और उड़ान का समय करीब 18 घंटे होता है. एक समय यह दुनिया की सबसे लंबी कमर्शियल फ्लाइट भी रह चुकी है.
क्वांटस की पर्थ–लंदन नॉन-स्टॉप फ्लाइट 14,500 किमी की दूरी करीब 17 घंटे 45 मिनट में तय करती है. यह बोइंग 787 की सबसे लंबी उड़ान है, जो 2018 से संचालित है.
क्वांटस एयरलाइंस की यह उड़ान डलास से मेलबर्न तक करीब 14,000 किलोमीटर की दूरी तय करती है. उड़ान का औसत समय लगभग 17.5 घंटे होता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फ्लाइट अमेरिका से रात 8 बजे रवाना होती है और ऑस्ट्रेलिया में सुबह 5:25 बजे पहुंचती है.
FlightRadar के मुताबिक, एयर न्यूज़ीलैंड की ऑकलैंड–न्यूयॉर्क नॉन-स्टॉप उड़ान लगभग 13,500 किमी लंबी है, जो 16 घंटे से ज्यादा लेती है. इसी रूट पर क्वांटस भी सीधी फ्लाइट चलाता है.
18-19 घंटे की उड़ानों में एक नहीं, बल्कि दो या उससे ज्यादा पायलट होते हैं, जो तय समय पर एक-दूसरे को जिम्मेदारी सौंपते हैं.