1 अप्रैल से बदल जाएंगे टोल टैक्स से जुड़े ये नियम

Credit : ai sora

बदले ये नियम

देशभर में हाईवे से सफर करने वालों के लिए 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. नए नियम लागू होने से न केवल सरकार को बल्कि लोगों को भी फायदा होगा.

Credit : ANI

कैशलेस होगी पेमेंट

देश के सभी टोल प्लाजा पर अब आप कैश में पेमेंट नहीं कर पाएंगे. अब यह नियम बदला जा रहा है.

Credit : AI GROK

ऑनलाइन होगी पेमेंट

ड्राइवर्स को टोल टैक्स देने के लिए FASTag या UPI जैसे डिजिटल पेमेंट विकल्पों का ही इस्तेमाल करना होगा.

Credit : AI SORA

25 टोल प्लाजा पर ट्रायल

‘नो-स्टॉप’ टोल सिस्टम को फिलहाल देश के 25 टोल प्लाजा पर टेस्ट किया जा रहा है.

Credit : ANI

लंबी लाइनों से मिलेगी राहत

कैश लेनदेन बंद होने से टोल प्लाजा पर लगने वाला ट्रैफिक जाम काफी हद तक खत्म हो जाएगा.

Credit : AI SORA

बैरियर-फ्री टोलिंग की तैयारी

यह कदम ‘मल्टी-लेन फ्री फ्लो’ सिस्टम की ओर बढ़ने का पहला चरण है, जहां बिना नाके के टोल कटेगा.

Credit : ANI

इस नियम के फायदे

फ्यूल की होगी बड़ी बचत. बार-बार रुकने और चलने से होने वाली पेट्रोल-डीजल की बर्बादी कम होगी.

Credit : ANI
More Stories