January 16, 2026
भारत में हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी पूरे सम्मान और गर्व के साथ मनाए जाते हैं. लेकिन आज भी लोगों को रिपब्लिक और इंडिपेंडेंस डे के बीच अंतर नहीं पता है.
26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ और देश एक गणराज्य बना, यानी सत्ता जनता के पास आई.
15 अगस्त 1947 को भारत ने ब्रिटिश शासन से आज़ादी पाई. यह दिन गुलामी से मुक्ति का प्रतीक है.
Independence Day के दिन हम आजाद हुए थे, जबकि Republic Day संविधान लागू होने का दिन था.
15 अगस्त को प्रधानमंत्री लाल किले से झंडा फहराते हैं, जबकि 26 जनवरी को राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं.
Independence के समय भारत का कोई निर्वाचित राष्ट्रपति नहीं था, लेकिन Republic बनने के बाद राष्ट्रपति देश का संवैधानिक प्रमुख बना.
Republic Day पर भव्य परेड होती है, जो संविधान, सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता को दिखाती है. Independence Day पर ऐसा नहीं होता.