January 15, 2026
भारतीय संविधान को पूरी तरह हाथ से लिखा गया और इसे तैयार करने में कुल 2 साल, 11 महीने और 18 दिन का समय लगा. इसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हाथ से लिखा गया संविधान माना जाता है.
2015 में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया.
संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर थे. संविधान के निर्माण में उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने इसे आधुनिक और प्रभावशाली बनाया.
भारतीय संविधान को तैयार करने में लगभग 64 लाख रुपये का खर्च आया. इसे तैयार करने से पहले दुनिया के 60 देशों के संविधान को पढ़ा और समझा गया. बेहतर और उपयुक्त बातें संविधान में शामिल की गईं.
संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर 1946 को हुई. इसके पहले और अस्थायी अध्यक्ष थे डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा. कुल 11 सत्रों में संविधान पर चर्चा और संशोधन किए गए. अंतिम ड्राफ्ट 26 नवंबर 1949 को तैयार हुआ.
संविधान लिखने में 432 निब (पेन के सिरे) घिसी गईं, जिन्हें इंग्लैंड से मंगाया गया. निब को होल्डर में लगाकर स्याही में डुबोकर संविधान लिखा गया.
Republic Day के दिन लाल किला पर राष्ट्रपति ध्वजारोहण कहती है ऐसे में AI ने कुछ इस प्रकार इस साल लाल किले को दिखाया है.