January 12, 2026
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब साउथ ब्लॉक को छोड़कर नए सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट होने वाले हैं.
जवाहरलाल नेहरू से लेकर अब तक सभी प्रधानमंत्रियों ने साउथ ब्लॉक से ही काम किया, लेकिन अब यह ऐतिहासिक सिलसिला बदलने जा रहा है.
पीएमो को दारा शिकोह रोड स्थित सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स में ले जाया जाएगा, जिसे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी 14 जनवरी मकर संक्रांति को नए दफ्तर में काम शुरू कर सकते हैं, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
इस नए परिसर में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), कैबिनेट सचिवालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) तीनों के लिए अलग-अलग इमारतें होंगी.
जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट सचिवालय सितंबर 2025 में ही सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट हो चुका है.
इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण Larsen & Toubro (L&T) ने किया है. कंपनी को इसका कॉन्ट्रैक्ट साल 2022 में मिला था.