2030 तक खत्म हो जाएंगी ये 15 नौकरियां!

Credit : meta ai

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑटोमेशन और डिजिटल टेक्नोलॉजी ने काम करने के तरीकों को तेजी से बदल दिया है. हाल ही में छपी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की रिपोर्ट में बताया गया है कि आज से 4 साल बाद यानी 2030 तक ये 15 नौकरियां खत्म हो जाएंगी.

Credit : meta ai

ग्राफिक डिजाइनर

इस लिस्ट में ग्राफिक डिजाइनर शामिल है. AI टूल्स अब कुछ ही सेकंड में डिजाइन तैयार कर रहे हैं, जिससे बेसिक डिजाइनिंग जॉब्स पर असर पड़ रहा है.

Credit : meta ai

डेटा एंट्री क्लर्क

AI और ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर बड़ी मात्रा में डेटा खुद प्रोसेस कर रहे हैं. इससे मैन्युअल डेटा एंट्री की जरूरत तेजी से घट रही है.

Credit : meta ai

प्रिंटिंग जॉब्स

डिजिटल मीडिया के दौर में अखबार, मैगज़ीन और प्रिंट मटीरियल की मांग लगातार कम हो रही है. आने वाले सालों में ये नौकरी खत्म हो सकती है.

Credit : meta ai

लीगल ऑफिशियल्स

कानूनी रिसर्च और डॉक्यूमेंट एनालिसिस जैसे काम अब लीगल टेक प्लेटफॉर्म कर रहे हैं. इसलिए ये नौकरी खतरे में है.

Credit : meta ai

पोस्टल सर्विस क्लर्क

ईमेल, मैसेजिंग ऐप्स और डिजिटल डॉक्यूमेंट्स ने चिट्ठियों की जगह ले ली है. इसी वजह से डाकघरों में काम करने वाले क्लर्क्स की मांग लगातार घट रही है.

Credit : meta ai

बैंक काउंटर

डिजिटल बैंकिंग, मोबाइल ऐप और एटीएम ने बैंक काउंटर का काम काफी कम कर दिया है. अब ज्यादातर लेन-देन ऑनलाइन हो रहे हैं.

Credit : ani

कैशियर और टिकट क्लर्क

सेल्फ-चेकआउट मशीन, डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन टिकट बुकिंग ने इस नौकरी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है.

Credit : meta ai

एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी

ईमेल मैनेजमेंट, शेड्यूलिंग और रिपोर्ट तैयार करने जैसे काम अब स्मार्ट टूल्स आसानी से कर रहे हैं.

Credit : meta ai

अकाउंटिंग, बुककीपिंग और पेरोल क्लर्क

ऑटोमेटेड अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर अब मिनटों में वही काम कर देते हैं, जिसमें पहले घंटों लगते थे. इसलिए अकाउंटिंग, बुककीपिंग और पेरोल क्लर्क की नौकरी जा सकती है.

Credit : meta ai

ट्रांसपोर्टेशन अटेंडेंट और कंडक्टर

ऑनलाइन टिकटिंग और ऑटोमेटेड गेट सिस्टम की वजह से ट्रांसपोर्टेशन अटेंडेंट और कंडक्टर की नौकरी साल 2030 तक जा सकती है.

Credit : meta ai

बीमा कंपनी जॉब्स

बीमा कंपनियां अब क्लेम्स एडजस्टर, एग्जामिनर और इन्वेस्टिगेटर के लिए AI आधारित सिस्टम का इस्तेमाल कर रही हैं.

Credit : meta ai

टेलीमार्केटर

AI कॉलिंग सिस्टम और चैटबॉट्स ने कस्टमर से बात करने का तरीका पूरी तरह बदल दिया है. इसलिए टेलीमार्केटर वालों को सतर्क हो जाना चाहिए.

Credit : meta ai

डोर-टू-डोर सेल्स वर्कर्स

ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग ने पारंपरिक बिक्री तरीकों को पीछे छोड़ दिया है. इसलिए डोर-टू-डोर सेल्स वर्कर्स और स्ट्रीट वेंडर्स को नया काम सीख लेना चाहिए.

Credit : meta ai

लीगल सेक्रेटरी

डिजिटल फाइलिंग और ऑटोमेटेड डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट ने इस भूमिका को कमजोर कर दिया है.

Credit : meta ai

स्टॉक-कीपिंग और मटीरियल रिकॉर्डिंग क्लर्क

वेयरहाउस मैनेजमेंट सिस्टम और RFID टेक्नोलॉजी ने स्टॉक संभालने का तरीका बदल दिया है. इसलिए स्टॉक-कीपिंग और मटीरियल रिकॉर्डिंग क्लर्क की नौकरी खतरे में है.

Credit : meta ai
More Stories