January 16, 2026
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑटोमेशन और डिजिटल टेक्नोलॉजी ने काम करने के तरीकों को तेजी से बदल दिया है. हाल ही में छपी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की रिपोर्ट में बताया गया है कि आज से 4 साल बाद यानी 2030 तक ये 15 नौकरियां खत्म हो जाएंगी.
इस लिस्ट में ग्राफिक डिजाइनर शामिल है. AI टूल्स अब कुछ ही सेकंड में डिजाइन तैयार कर रहे हैं, जिससे बेसिक डिजाइनिंग जॉब्स पर असर पड़ रहा है.
AI और ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर बड़ी मात्रा में डेटा खुद प्रोसेस कर रहे हैं. इससे मैन्युअल डेटा एंट्री की जरूरत तेजी से घट रही है.
डिजिटल मीडिया के दौर में अखबार, मैगज़ीन और प्रिंट मटीरियल की मांग लगातार कम हो रही है. आने वाले सालों में ये नौकरी खत्म हो सकती है.
कानूनी रिसर्च और डॉक्यूमेंट एनालिसिस जैसे काम अब लीगल टेक प्लेटफॉर्म कर रहे हैं. इसलिए ये नौकरी खतरे में है.
ईमेल, मैसेजिंग ऐप्स और डिजिटल डॉक्यूमेंट्स ने चिट्ठियों की जगह ले ली है. इसी वजह से डाकघरों में काम करने वाले क्लर्क्स की मांग लगातार घट रही है.
डिजिटल बैंकिंग, मोबाइल ऐप और एटीएम ने बैंक काउंटर का काम काफी कम कर दिया है. अब ज्यादातर लेन-देन ऑनलाइन हो रहे हैं.
सेल्फ-चेकआउट मशीन, डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन टिकट बुकिंग ने इस नौकरी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है.
ईमेल मैनेजमेंट, शेड्यूलिंग और रिपोर्ट तैयार करने जैसे काम अब स्मार्ट टूल्स आसानी से कर रहे हैं.
ऑटोमेटेड अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर अब मिनटों में वही काम कर देते हैं, जिसमें पहले घंटों लगते थे. इसलिए अकाउंटिंग, बुककीपिंग और पेरोल क्लर्क की नौकरी जा सकती है.
ऑनलाइन टिकटिंग और ऑटोमेटेड गेट सिस्टम की वजह से ट्रांसपोर्टेशन अटेंडेंट और कंडक्टर की नौकरी साल 2030 तक जा सकती है.
बीमा कंपनियां अब क्लेम्स एडजस्टर, एग्जामिनर और इन्वेस्टिगेटर के लिए AI आधारित सिस्टम का इस्तेमाल कर रही हैं.
AI कॉलिंग सिस्टम और चैटबॉट्स ने कस्टमर से बात करने का तरीका पूरी तरह बदल दिया है. इसलिए टेलीमार्केटर वालों को सतर्क हो जाना चाहिए.
ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग ने पारंपरिक बिक्री तरीकों को पीछे छोड़ दिया है. इसलिए डोर-टू-डोर सेल्स वर्कर्स और स्ट्रीट वेंडर्स को नया काम सीख लेना चाहिए.
डिजिटल फाइलिंग और ऑटोमेटेड डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट ने इस भूमिका को कमजोर कर दिया है.
वेयरहाउस मैनेजमेंट सिस्टम और RFID टेक्नोलॉजी ने स्टॉक संभालने का तरीका बदल दिया है. इसलिए स्टॉक-कीपिंग और मटीरियल रिकॉर्डिंग क्लर्क की नौकरी खतरे में है.