क्या आप जानते हैं औरत शब्द का असली मतलब?

Credit : meta ai

नहीं पता होते शब्दों के मतलब

हम रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कई ऐसे शब्द इस्तेमाल करते हैं, जिनका असली मतलब या इतिहास हमें पता ही नहीं होता. “औरत” और “मैडम” ऐसे ही शब्द हैं, जिन्हें आमतौर पर सम्मान या पहचान के तौर पर बोला जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है.

Credit : meta ai

औरत यानी महिला?

आज के समय में ‘औरत’ शब्द का इस्तेमाल महिला के लिए किया जाता है, लेकिन इसका असली मतलब कुछ और है.

Credit : meta ai

कहां से आया औरत शब्द?

आमतौर पर लोगों का मानना है कि ‘औरत’ एक हिंदी शब्द है, लेकिन ऐसा नहीं है. यह अरबी शब्द है, जिसे अवरा से जुड़ा माना जाता है.

Credit : meta ai

औरत का मतलब वेजाइना

औरत का मतलब दोष, अपूर्णता, या गुप्तांग होता है. अरबी भाषा में अवरा शब्द शरीर के प्राइवेट या ढके जाने वाले हिस्सों के रेफरेंस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

Credit : meta ai

बदल गया शब्द का रेफरेंस

हिंदी और उर्दू में आते-आते ‘औरत’ शब्द का मतलब पूरी तरह बदल गया और यह शब्द महिला के लिए यूज होने लगा.

Credit : meta ai

‘मैडम’ शब्द की कहानी

आजकल लोग हर महिला को मैडम कहकर बुलाते हैं, लेकिन इस शब्द का मतलब भी अलग होता है. ‘मैडम’ एक फ्रेंच शब्द है.

Credit : meta ai

मैडम यानी देह व्यापार

दरअसल मैडम उन महिलाओं को कहा जाता है, जो देह व्यापार कर अपना घर चलाती हैं. बस यही शब्द हमने अपना लिए और बोलने लगे.

Credit : ai sora
More Stories