संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भारत की ओर से IFS अधिकारी पेटल गहलोत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आरोपों का तथ्यात्मक जवाब दिया. उन्होंने Operation Sindoor का जिक्र करते हुए पाकिस्तान की हार उजागर की और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली नीतियों को बेनकाब किया. गहलोत ने साफ कहा कि भारत-पाकिस्तान के मुद्दे केवल द्विपक्षीय वार्ता से ही हल होंगे. उनके दमदार भाषण ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की स्थिति को और मजबूत किया.