कशिश मेथवानी ने कभी खुद को विकल्पों तक सीमित नहीं किया। वह अपने जीवन में चाहती थी कि इंसान अगर चाहे तो कई क्षेत्रों में एक साथ आगे बढ़ सकता है. कशिश ने कहा था- मैं सिर्फ मिस इंडिया बनना नहीं चाहती थी, बल्कि साइंटिस्ट और अधिकारी भी बनना चाहती थी. मुझे किसी एक रास्ते तक रुकना मंजूर नहीं था. मेरी इच्छा थी कि मैं अलग-अलग क्षेत्रों में जाऊं और उनमें अपनी पहचान बनाऊं। यही मैंने ठाना और उसी पर अमल भी किया.