August 17, 2025
भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने 13 अगस्त 2025 को मुंबई में एक निजी आयोजन मुंबई के मशहूर कारोबारी परिवार की बेटी सानिया चंडोक के साथ सगाई की है.
सानिया चंडोक मुंबई के उद्योगपति रवि घई की पोती हैं. उनका परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी जैसे ब्रांड्स का मालिक है. सानिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है और वह मुंबई में 'मिस्टर पॉज़' नामक एक प्रीमियम पेट सैलून की सीईओ हैं.
अर्जुन और सानिया की दोस्ती स्कूल के दिनों से शुरू हुई थी. दोनों मुंबई के स्कूलों में पढ़े, जहां उनकी मुलाकात हुई.
2022 में अर्जुन तेंदुलकर वेकेशन के लिए इंग्लैंड में थे इस दौरान उनकी मुलाकात एक खास महिला क्रिकेटर से हुई, जिसने बाद में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
अर्जुन की मुलाकात इंग्लैंड में इंग्लैंड वुमेंस क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज डेनियल याट (Danielle Wyatt) से हुई. दोनों को एक साथ लंच डेट पर भी देखा गया था.
डेनियल याट अर्जुन तेंदुलकर की बॉलिंग की फैन थी. दोनों अक्सर क्रिकेट मैदान पर मिलते और प्रैक्टिस सेशन में एक-दूसरे की मदद करते थे.
दोनों दोस्ती को लेकर फैंस में काफी एक्साइटेड थे, लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि सचिन के घर की बहू इंग्लैंड से आएगी.
लेकिन 2023 में डेनियल याट ने अपनी लेस्बियन पार्टनर जॉर्जी हॉज के साथ सगाई की, और 2024 में दोनों ने शादी कर ली. जिसके बाद अर्जुन संग उनकी अफवाहें बंद हो गई.
25 साल के अर्जुन तेंदुलकर एक ऑलराउंडर हैं. उन्होंने 2018 में अंडर-19 टीम के लिए डेब्यू किया और 2022 में गोवा के लिए रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ा.