September 12, 2025
'Nano Banana' ट्रेंड Google Gemini का नया AI फीचर है, यह यूजर्स को केवल एक फोटो और एक छोटा टेक्स्ट-प्रॉम्प्ट देकर 3D फिगरिन बनाने का ऑप्शन देता है. अब सेलिब्रिटी भी इसे फॉलो कर रहे हैं.
Google के CEO सुंदर पिचाई ने अपने कुत्ते Jeffree की तस्वीरों के साथ Nano Banana / Gemini टूल का इस्तेमाल करते हुए मजेदार AI-इमेजेस शेयर की थीं.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी AI-जेनरेटेड Nano Banana अवतार अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपनी Nano Banana फिगरिन सोशल मीडिया पर शेयर की है.
कांग्रेस के भारत जोड़ो अभियान के एक्स अकाउंट से राहुत गांधी की 'Nano Banana' ट्रेंड वाली फोटो शेयर की गई.
एक्स हैंडल @Likhavati ने साउथ सुपरस्टार रजनी कांत की फोटो शेयर की.
एक्स पर एक यूजर ने स्पाइडर मैन की 'Nano Banana' ट्रेंड वाली फोटो शेयर की.