10 साल की Atiqa Mir जो बनी दुनिया की सबसे कम उम्र की रेसर

Credit : INSTAGRAM

तोड़ी रूढ़ियां

श्रीनगर की 10 साल की अतीका मीर ने कार्टिंग में धमाल मचाया और इतिहास रच दिया.

Credit : INSTAGRAM

कम उम्र की F1 रेसर

अतीका F1 अकादमी के डिस्कवर योर ड्राइव प्रोग्राम में चुनी जाने वाली सबसे छोटी रेसर बनीं.

Credit : INSTAGRAM

3 लड़कियों में जगह

अतीका, दुनिया की उन तीन लड़कियों में से एक हैं जिन्हें इस कार्यक्रम के लिए चुना गया.

Credit : INSTAGRAM

अतीका का सपना

वोग इंडिया से कहा, 'मैं मॉडर्न युग की पहली महिला F1 ड्राइवर बनना चाहती हूं मुझे भरोसा है कि मैं यह कर सकती हूं.

Credit : INSTAGRAM

कोच का कहना

कोच जूलिया लाइकाकिस ने कहा, 'अतीका इतनी तेज़ है कि लड़के हमेशा उसे पीछे करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह डटी रहती है.'

Credit : INSTAGRAM

चुनौतियों से बेपरवाह

अतीका जानती है कि वह सिर्फ रेस नहीं, बल्कि समाज की रूढ़ियों से भी लड़ रही है.

Credit : INSTAGRAM

पिता का गर्व

पिता आसिफ मीर बोले- पहले उसे कार में बैठने के लिए भी मदद चाहिए होती थी. अब वह अपनी टीम के साथ प्रोफेशनल बन चुकी है.

Credit : INSTAGRAM

इंटरनेट पर छाई

लोगों ने कहा, 'आज इंटरनेट पर सबसे अच्छा पढ़ने को मिला. वह उभरता सितारा है.

Credit : INSTAGRAM
More Stories