September 12, 2025
श्रीनगर की 10 साल की अतीका मीर ने कार्टिंग में धमाल मचाया और इतिहास रच दिया.
अतीका F1 अकादमी के डिस्कवर योर ड्राइव प्रोग्राम में चुनी जाने वाली सबसे छोटी रेसर बनीं.
अतीका, दुनिया की उन तीन लड़कियों में से एक हैं जिन्हें इस कार्यक्रम के लिए चुना गया.
वोग इंडिया से कहा, 'मैं मॉडर्न युग की पहली महिला F1 ड्राइवर बनना चाहती हूं मुझे भरोसा है कि मैं यह कर सकती हूं.
कोच जूलिया लाइकाकिस ने कहा, 'अतीका इतनी तेज़ है कि लड़के हमेशा उसे पीछे करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह डटी रहती है.'
अतीका जानती है कि वह सिर्फ रेस नहीं, बल्कि समाज की रूढ़ियों से भी लड़ रही है.
पिता आसिफ मीर बोले- पहले उसे कार में बैठने के लिए भी मदद चाहिए होती थी. अब वह अपनी टीम के साथ प्रोफेशनल बन चुकी है.
लोगों ने कहा, 'आज इंटरनेट पर सबसे अच्छा पढ़ने को मिला. वह उभरता सितारा है.