निडर होकर करें सफर! सोलो ट्रैवल के लिए भारत की सबसे सेफ जगहें

Credit : meta ai

सोलो ट्रैवल

सोलो ट्रैवल महिलाओं के लिए आजकल बहुत ट्रेंड में है. अगर आप भी सुरक्षित और बेफिक्र होकर भारत घूमना चाहती हैं, तो ये जगहें आपके लिए बेस्ट हैं.

Credit : canava

ऋषिकेश

ऋषिकेश योग नगरी और एडवेंचर हब है. सुरक्षित वातावरण और विदेशी टूरिस्ट फ्रेंडली माहौल.

Credit : canava

जयपुर

जयपुर दुनिया भर में पिंक सिटी के नाम से मशहूर है, जहां इतिहास, संस्कृति और सुरक्षित माहौल एक साथ मिलता है.

Credit : canava

पुडुचेरी

पुडुचेरी फ्रेंच आर्किटेक्चर और बीच लाइफ के लिए मशहूर, महिलाओं के लिए शांत और सुरक्षित जगह है.

Credit : canava

शिलांग

शिलांग उत्तर-पूर्व का स्कॉटलैंड ऑफ ईस्ट, यहां लोग टूरिस्ट फ्रेंडली और माहौल बेहद सुरक्षित है.

Credit : meta ai

मैसूर

मैसूर में राजसी किले, मंदिर और सुकून भरा माहौल है जो कि सोलो ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट है.

Credit : canava

अमृतसर

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का आध्यात्मिक अनुभव और पंजाब की मेहमाननवाजी, सुरक्षित और यादगार सफर बन जाता है.

Credit : canava
More Stories