September 22, 2025
सोलो ट्रैवल महिलाओं के लिए आजकल बहुत ट्रेंड में है. अगर आप भी सुरक्षित और बेफिक्र होकर भारत घूमना चाहती हैं, तो ये जगहें आपके लिए बेस्ट हैं.
ऋषिकेश योग नगरी और एडवेंचर हब है. सुरक्षित वातावरण और विदेशी टूरिस्ट फ्रेंडली माहौल.
जयपुर दुनिया भर में पिंक सिटी के नाम से मशहूर है, जहां इतिहास, संस्कृति और सुरक्षित माहौल एक साथ मिलता है.
पुडुचेरी फ्रेंच आर्किटेक्चर और बीच लाइफ के लिए मशहूर, महिलाओं के लिए शांत और सुरक्षित जगह है.
शिलांग उत्तर-पूर्व का स्कॉटलैंड ऑफ ईस्ट, यहां लोग टूरिस्ट फ्रेंडली और माहौल बेहद सुरक्षित है.
मैसूर में राजसी किले, मंदिर और सुकून भरा माहौल है जो कि सोलो ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट है.
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का आध्यात्मिक अनुभव और पंजाब की मेहमाननवाजी, सुरक्षित और यादगार सफर बन जाता है.