January 23, 2026
शादी का सीजन आ रहा और दूसरी तरफ सोने के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन आप परेशान न हो. कुछ स्मार्ट टिप्स से आप बढ़ते दामों के बीच गोल्ड खरीद सकते हैं.
22K या 24K के बजाय, 18K गोल्ड चुनें. कम कैरेट वाला गोल्ड ज्यादा टिकाऊ होता है. यह हल्के डिज़ाइन में ढलता है और कीमत भी कम पड़ती है.
ऐसे डिज़ाइन चुनें जो दिखने में भारी लगें लेकिन असल में हल्के हों. जैसे जालीदार नेकलेस, हॉलो चूड़ियां.
आजकल कुछ ज्वेलर्स के पास एक्सचेंज स्कीम प्रोग्राम होता है. इसके जरिए पुराने गहनों के बदले नए डिज़ाइन लेते समय मेकिंग चार्ज में राहत मिल सकती है.
गोल्ड की ज्वेलरी बनाने में कुल कीमत का बड़ा हिस्सा मेकिंग चार्ज पर खर्च होता है. इसलिए मेकिंग चार्ज पर जरूर मोलभाव करें
अक्सर यह देखा गया है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्टोर की तुलना में ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं. इतना ही नहीं, दोनों में कीमत भी अलग-अलग होती है.
आपको बढ़ते गोल्ड के दामों के बीच ऐसे गहने खरीदने चाहिए, जो मल्टी यूज हों. जैसे ट्रेडिशनल के बजाय हल्के डिजाइन वाली ज्वेलरी लें.