महंगाई में भी ऐसे खरीद सकते हैं Gold

Credit : ANI

आसमान छू रहे सोने के दाम

शादी का सीजन आ रहा और दूसरी तरफ सोने के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन आप परेशान न हो. कुछ स्मार्ट टिप्स से आप बढ़ते दामों के बीच गोल्ड खरीद सकते हैं.

Credit : ANI

ये गोल्ड कैरेट चुनें

22K या 24K के बजाय, 18K गोल्ड चुनें. कम कैरेट वाला गोल्ड ज्यादा टिकाऊ होता है. यह हल्के डिज़ाइन में ढलता है और कीमत भी कम पड़ती है.

Credit : ANI

लाइट डिजाइन ऑप्शन

ऐसे डिज़ाइन चुनें जो दिखने में भारी लगें लेकिन असल में हल्के हों. जैसे जालीदार नेकलेस, हॉलो चूड़ियां.

Credit : ANI

एक्सचेंज स्कीम का फायदा लें

आजकल कुछ ज्वेलर्स के पास एक्सचेंज स्कीम प्रोग्राम होता है. इसके जरिए पुराने गहनों के बदले नए डिज़ाइन लेते समय मेकिंग चार्ज में राहत मिल सकती है.

Credit : ANI

मेकिंग चार्ज पर दें ध्यान

गोल्ड की ज्वेलरी बनाने में कुल कीमत का बड़ा हिस्सा मेकिंग चार्ज पर खर्च होता है. इसलिए मेकिंग चार्ज पर जरूर मोलभाव करें

Credit : ANI

ऑनलाइन खरीदें

अक्सर यह देखा गया है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्टोर की तुलना में ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं. इतना ही नहीं, दोनों में कीमत भी अलग-अलग होती है.

Credit : ANI

मल्टी-यूज़ ज्वेलरी चुनें

आपको बढ़ते गोल्ड के दामों के बीच ऐसे गहने खरीदने चाहिए, जो मल्टी यूज हों. जैसे ट्रेडिशनल के बजाय हल्के डिजाइन वाली ज्वेलरी लें.

Credit : ANI
More Stories