January 26, 2026
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले एक दशक से हर गणतंत्र दिवस पर अलग अंदाज का साफा पहनकर सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते रहे हैं.
इस साल पीएम मोदी ने लाल और पीले रंग का टाई-एंड-डाई साफा पहना, जिसमें हरे और बैंगनी रंग की झलक भी दिखी.
पीएम का साफा पारंपरिक राजस्थानी बंधेज पैटर्न में तैयार किया गया था, जिस पर सुनहरी ज़री का काम नजर आया.
यह साफा भारत की जीवंत परंपरा और उत्सवधर्मी संस्कृति को दर्शाता नजर आया.
पीएम मोदी ने इसे नेवी ब्लू और व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ हल्के नीले रंग की नेहरू जैकेट से मैच किया.
गणतंत्र दिवस समारोह से पहले पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की.
इसके बाद वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ कर्तव्य पथ पर सलामी मंच पर पहुंचे.
सुबह 10:30 बजे शुरू हुई परेड में भारत की सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन हुआ.