January 26, 2026
ऑपरेशन सिंदूर की आधिकारिक ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी अब विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित हुई हैं.
गणतंत्र दिवस 2026 की पूर्व संध्या पर विशिष्ट सेवा मेडल के लिए उनके नाम का एलान किया गया.
यह पदक उन्हें लंबे समय से बेहतरीन नेतृत्व और जिम्मेदार सैन्य भूमिकाओं के लिए दिया गया है.
इस साल कुल 85 Vishisht Seva Medals की घोषणा की गई है.
राष्ट्रपति ने 2 कीर्ति चक्र, 10 शौर्य चक्र और 44 सेना मेडल समेत कई पुरस्कारों को मंजूरी दी.
Operation Rakshak, Meghdoot, Snow Leopard और Hifazat जैसे अभियानों के लिए भी सम्मान दिए गए.
Col Sofiya Qureshi का सम्मान सेना में महिला अधिकारियों की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है.
VSM उन अधिकारियों को दिया जाता है जिनकी सेवा युद्ध के बाहर भी सेना को मजबूत बनाती है.