January 27, 2026
अगर आप ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए एक बड़ा सबक हो सकती है. बेंगलुरु और मुंबई जैसे महानगरों में इन दिनों ‘रेस्टोरेंट डेटिंग स्कैम’ का आतंक बढ़ गया है.
यहां एक सामान्य डेट पर जाने वाले पुरुषों को 2,000 रुपये के बजाय 20,000 से 50,000 रुपये तक की चपत लग रही है. इस घोटाले की कार्यप्रणाली बेहद शातिर है.
धोखेबाज गिरोह आकर्षक दिखने वाली युवतियों के जरिए डेटिंग ऐप्स पर पुरुषों से संपर्क करते हैं. थोड़ी सी मीठी बातों के बाद युवती खुद मिलने का ऑफर रखती है. फिर जोर देकर किसी खास कैफे या बार में बुलाती है.
ये वे जगहें होती हैं जहां रेस्टोरेंट मालिक और ये लड़कियां या महिलाओं पहले से ही मिले होते हैं. रेस्टोरेंट पहुंचते ही युवती बिना पूछे मेन्यू की सबसे महंगी शराब, हुक्का और विदेशी डिशेज ऑर्डर करना शुरू कर देती है.
कई बार इन रेस्टोरेंट्स के मेन्यू कार्ड पर कीमतें भी नहीं लिखी होतीं. जैसे ही खाना खत्म होता है, युवती अचानक ‘इमरजेंसी कॉल’ या ‘घर पर किसी की तबीयत खराब’ होने का बहाना बनाकर वहां से रफूचक्कर हो जाती है.
असली झटका तब लगता है जब आपके हाथ में भारी-भरकम बिल थमाया जाता है. अगर कोई ग्राहक बिल देने से मना करता है, तो वहां मौजूद बाउंसर और मैनेजर डरा-धमकाकर या मारपीट कर पैसे वसूलते हैं.
बेंगलुरु के एमजी रोड, कोरमंगला, चर्च स्ट्रीट, इंदिरा नगर और कल्याण नगर के कुछ छोटे कैफे और मुंबई में अंधेरी, बांद्रा और जुहू के छोटे क्लब और लाउंज. यहां ये गिरोह सबसे ज्यादा एक्टिव हैं.
हाल ही में बेंगलुरु पुलिस ने ऐसे कई गिरोहों का पर्दाफाश किया है. एक व्यक्ति से मात्र एक घंटे की डेट के लिए 40,000 रुपये वसूले गए थे, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट प्रबंधकों को गिरफ्तार किया है.