बुलाती है मगर जाने का नहीं! बेंगलुरु-मुंबई में तेजी से बढ़ रहा है Dating App Scam

Credit : AI Sora

‘रेस्टोरेंट डेटिंग स्कैम’

अगर आप ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए एक बड़ा सबक हो सकती है. बेंगलुरु और मुंबई जैसे महानगरों में इन दिनों ‘रेस्टोरेंट डेटिंग स्कैम’ का आतंक बढ़ गया है.

Credit : AI Sora

50,000 की चपत

यहां एक सामान्य डेट पर जाने वाले पुरुषों को 2,000 रुपये के बजाय 20,000 से 50,000 रुपये तक की चपत लग रही है. इस घोटाले की कार्यप्रणाली बेहद शातिर है.

Credit : AI Sora

देती है ऑफर

धोखेबाज गिरोह आकर्षक दिखने वाली युवतियों के जरिए डेटिंग ऐप्स पर पुरुषों से संपर्क करते हैं. थोड़ी सी मीठी बातों के बाद युवती खुद मिलने का ऑफर रखती है. फिर जोर देकर किसी खास कैफे या बार में बुलाती है.

Credit : AI Sora

होती है साजिश

ये वे जगहें होती हैं जहां रेस्टोरेंट मालिक और ये लड़कियां या महिलाओं पहले से ही मिले होते हैं. रेस्टोरेंट पहुंचते ही युवती बिना पूछे मेन्यू की सबसे महंगी शराब, हुक्का और विदेशी डिशेज ऑर्डर करना शुरू कर देती है.

Credit : Grok AI

बिल से पहले बहाना

कई बार इन रेस्टोरेंट्स के मेन्यू कार्ड पर कीमतें भी नहीं लिखी होतीं. जैसे ही खाना खत्म होता है, युवती अचानक ‘इमरजेंसी कॉल’ या ‘घर पर किसी की तबीयत खराब’ होने का बहाना बनाकर वहां से रफूचक्कर हो जाती है.

Credit : Grok AI

भारी-भरकम बिल

असली झटका तब लगता है जब आपके हाथ में भारी-भरकम बिल थमाया जाता है. अगर कोई ग्राहक बिल देने से मना करता है, तो वहां मौजूद बाउंसर और मैनेजर डरा-धमकाकर या मारपीट कर पैसे वसूलते हैं.

Credit : Grok AI

एक्टिव हैं गिरोह

बेंगलुरु के एमजी रोड, कोरमंगला, चर्च स्ट्रीट, इंदिरा नगर और कल्याण नगर के कुछ छोटे कैफे और मुंबई में अंधेरी, बांद्रा और जुहू के छोटे क्लब और लाउंज. यहां ये गिरोह सबसे ज्यादा एक्टिव हैं.

Credit : Grok AI

पर्दाफाश

हाल ही में बेंगलुरु पुलिस ने ऐसे कई गिरोहों का पर्दाफाश किया है. एक व्यक्ति से मात्र एक घंटे की डेट के लिए 40,000 रुपये वसूले गए थे, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट प्रबंधकों को गिरफ्तार किया है.

Credit : Grok AI
More Stories