कौन हैं वह महिला IAS, जिसने अरुणाचल में पीएम मोदी का किया वेलकम
हेमा पंत
September 27, 2025
Credit : instagram-@vishakha_yadav_ias
पीएम मोदी का किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश दौरे के दौरान पापुम पारे जिले में उनका स्वागत करने वाली IAS अधिकारी विशाखा यादव सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. चलिए जानते हैं उनके बारे में.
Credit : instagram-@vishakha_yadav_ias
विशाखा ने किया पोस्ट
विशाखा यादव ने एक पोस्ट करते हुए लिखा 'पापुम पारे में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करने का अवसर पाकर मैं गर्व महसूस कर रही हूं.' यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Credit : instagram-@vishakha_yadav_ias
पद और जिम्मेदारी
IAS विशाखा यादव वर्तमान में पापुम पारे जिले में उपायुक्त के पद पर कार्यरत हैं और जिले के प्रशासनिक मामलों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
Credit : instagram-@vishakha_yadav_ias
UPSC की तैयारी के लिए नौकरी छोड़ी
विशाखा ने सिस्को में अच्छी खासी इंजीनियरिंग जॉब छोड़ दी थी और बिना किसी कोचिंग के केवल सेल्फ स्टडी से UPSC की तैयारी की.
Credit : x-@VishakaYadav1
UPSC में छठा स्थान
तीसरे प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल की और 2,025 में से 1,046 रैंक लेकर अखिल भारतीय स्तर पर छठवां स्थान प्राप्त किया.
Credit : x-@VishakaYadav1
विशाखा का स्ट्रग्ल
पहले दो प्रयासों में असफल रहने के बावजूद विशाखा ने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में IAS बनने में सफलता पाई.
Credit : x-@yadavVish21_IAS
शिक्षा और करियर की शुरुआत
विशाखा ने दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बेंगलुरु स्थित सिस्को में काम किया. लेकिन उनका सपना हमेशा से प्रशासनिक सेवा में था.
Credit : instagram-@vishakha_yadav_ias
परिवार और बैकग्राउंड
1994 में दिल्ली में जन्मीं विशाखा के पिता राजकुमार यादव एक सहायक उप-निरीक्षक हैं, जबकि उनकी मां एक हाउसवाइफ हैं.