October 9, 2025
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी 105 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ टॉप पर है. वे अब 'सेंटीबिलियनेयर' हैं और जियो को 2026 में लिस्ट करने की योजना बना रहे हैं.
अडानी परिवार 92 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर. हिंडनबर्ग के आरोपों से राहत मिली, और उनके बिजनेस ने फिर रफ्तार पकड़ी.
ओपी जिंदल समूह की सावित्री जिंदल की संपत्ति 40.2 अरब डॉलर. हालांकि, उनकी संपत्ति में 3.5 अरब डॉलर की कमी आई.
भारती एयरटेल के सुनील मित्तल 34.2 अरब डॉलर के साथ चौथे स्थान पर. उनकी संपत्ति में 3.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ!
टेक दिग्गज शिव नादर 33.2 अरब डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर. पिछले साल वे चौथे स्थान पर थे.
राधाकिशन दमानी, जिन्हें भारत का 'रिटेल किंग' कहा जाता है. वे रिटेल चेन डीमार्ट (Avenue Supermarts Limited) के संस्थापक और चेयरमैन हैं. उनकी और उनके परिवार की कुल संपत्ति $28.2 बिलियन (करीब 2.36 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है.
दिलीप सांघवी, जिन्हें भारत के फार्मास्यूटिकल क्षेत्र का 'जायंट' कहा जाता है, एक प्रमुख भारतीय अरबपति व्यवसायी हैं. फोर्ब्स की 2025 की भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में वे सातवें स्थान पर हैं. नकी और उनके परिवार की कुल संपत्ति $26.3 बिलियन (करीब 2.20 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है.
बजाज परिवार, फोर्ब्स की 2025 की भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में वे आठवें स्थान पर हैं, जहां उनकी कुल संपत्ति $21.8 बिलियन (करीब 1.83 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है.
साइरस पूनावाला, जिन्हें दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता बनाने के लिए जाना जाता है, वह नौवें स्थान पर हैं, जहां उनकी और उनके परिवार की कुल संपत्ति $21.4 बिलियन (करीब 1.79 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है.
आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार बिड़ला टॉप रिचेस्ट में 10वें नंबर पर हैं. नकी और उनके परिवार की कुल संपत्ति $20.7 बिलियन (करीब 1.74 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है.