क्या आपके होटल रूम में भी है हिडन कैमरा? 5 मिनट में ऐसे करें चेक

Credit : canva

होटल रूम में कैमरा

होटल के कमरे में छिपे हिडन कैमरों का पता लगाना आपकी प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. कुछ टिप्स से आप कैमरे का पता लगा सकते हैं.

Credit : canva

फ्लैशलाइट का इस्तेमाल करें

कमरे की सभी लाइट्स बंद कर दें और अपने स्मार्टफोन की फ्लैशलाइट ऑन करें, फिर कमरे के विभिन्न हिस्सों की जांच करें.

Credit : canva

स्मार्टफोन कैमरा से इन्फ्रारेड लाइट

अपने स्मार्टफोन के कैमरे से कमरे के विभिन्न हिस्सों की जांच करें. कई हिडन कैमरे इन्फ्रारेड लाइट से दिख जाते हैं. स्मार्टफोन के कैमरे से दिखाई दे सकते हैं.

Credit : canva

नेटवर्क स्कैनिंग ऐप

अपने स्मार्टफोन में Fing जैसे नेटवर्क स्कैनिंग ऐप इंस्टॉल करें. इससे आप कमरे में जुड़े हुए अज्ञात डिवाइसेस का पता लगा सकते हैं, जो हिडन कैमरे हो सकते हैं.

Credit : canva

ड्रेसिंग एरिया चेक करें

बाथरूम और ड्रेसिंग एरिया में लगे शीशों की जांच करें. अगर मिरर के पीछे कोई डिवाइस या लेंस दिखाई दे, तो वह दो-तरफा शीशा हो सकता है, जिसमें कैमरा छिपा हो सकता है.

Credit : canva

RF डिटेक्टर

अगर आपके पास RF (रेडियो फ्रिक्वेंसी) डिटेक्टर है, तो उसका उपयोग करके कमरे में रेडियो सिग्नल वाले डिवाइसेस का पता लगा सकते हैं, जो हिडन कैमरे हो सकते हैं.

Credit : canva

संदिग्ध वस्तुओं की जांच करें

कमरे में रखी गई सभी वस्तुओं की जांच करें, जैसे कि घड़ी, लाइट्स, एयर प्यूरीफायर, और अन्य डेकोरेटिव आइटम्स. अगर किसी वस्तु में छेद दिखाई दे, तो वह हिडन कैमरा हो सकता है.

Credit : canva
More Stories