अमेरिका में जन्मी है Pushpa-2 की 'डांसिंग क्वीन', 'ASHIQUI 3' से बॉलीवुड डेब्यू
कुसुम शर्मा
February 17, 2025
Credit : INSTAGRAM @sreeleela14
तृप्ति डिमरी को किया रिप्लेस
‘आशिकी-3’ में तृप्ति डिमरी को रिप्लेस कर पुष्पा 2 फेम एक्ट्रेस श्रीलीला ने एंट्री मारी है. फिल्म के टीजर में कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नजर आईं.
Credit : INSTAGRAM @sreeleela14
Kiss Ik से बटोरी चर्चा
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' के आइटम सॉन्ग Kiss Ik से खूब चर्चा बटोरी. श्रीलीला की पॉपुलैरिटी बीते कुछ साल में आसमान छू चुकी है.
Credit : INSTAGRAM @sreeleela14
कौन है 'डांसिंग क्वीन'?
'पुष्पा 2' में 23 साल की श्रीलाला की एंट्री ने धड़कनों की रफ्तार बढ़ा दी थी. श्रीलीला को 'पुष्पा 2' के मेकर्स-फैंस ने उन्हें 'डांसिंग क्वीन' नाम दिया.
Credit : INSTAGRAM @sreeleela14
बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू
श्रीलीला बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तेलुगू फिल्म 'चित्रांगदा' से डेब्यू किया था. लेकिन 2019 में उन्हें बतौर लीड कन्नड़ फिल्म 'किस' में कास्ट किया गया.
Credit : INSTAGRAM @sreeleela14
अमेरिका में हुआ जन्म
श्रीलाला विदेश में पैदा हुई देसी हसीना हैं. श्रीलीला का जन्म अमेरिका के मिशिगन में हुआ लेकिन उनकी परवरिश बेंगलुरु में हुई.
Credit : INSTAGRAM @sreeleela14
माता-पिता का तलाक
श्रीलीला की मां स्वर्णलता मशहूर गायनेकोलॉजिस्ट और पिता बिजनसमैन सुरापनेनी शुभाकर राव हैं. माता-पिता के तलाक के बाद श्रीलीला का जन्म हुआ था.
Credit : INSTAGRAM @sreeleela14
MBBS की पढ़ाई
श्रीलीला जितनी हसीन हैं, पढ़ने में उतनी ही तेज-तर्रार भी. अपनी मां की तरह डॉक्टर बनना चाहती थीं और MBBS की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं.
Credit : INSTAGRAM @sreeleela14
भरतनाट्यम की ट्रेनिंग
श्रीलीला को बचपन से ही डांस का शौक रहा और स्कूल के दिनों में ही भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली. स्कूल-कॉलेज के दिनों में कई मंचों पर प्रस्तुति भी दी.
Credit : INSTAGRAM @sreeleela14
दो बच्चों को लिया गोद
श्रीलीला ने जब दो दिव्यांग बच्चों को गोद लिया तब वह खूब चर्चा में आई थीं, फरवरी 2022 में यह खबर आई तो एक्ट्रेस की खूब तारीफ हुई.
Credit : INSTAGRAM @sreeleela14
मिला SIIMA अवॉर्ड
श्रीलीला को 'चित्रांगदा' में काम करने का मौका मिला और 'किस' मूवी भी ऑफर हुई. KISS के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल-कन्नड़ का SIIMA अवॉर्ड भी मिला.
Credit : INSTAGRAM @sreeleela14
लीड एक्ट्रेस
श्रीलीला तेलुगू फिल्म 'पेल्ली सांडा' में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं. इस फिल्म के लिए बेस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर एक्ट्रेस का SIIMA अवॉर्ड मिला.
Credit : INSTAGRAM @sreeleela14
बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
श्रीलाल को 'धमाका' फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.'भगवंत केसरी' के लिए SIIMA-फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ में बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला.
Credit : INSTAGRAM @sreeleela14
करियर की सबसे बड़ी फिल्म
श्रीलीला ने बेहद कम समय में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया. खासकर 'गुंटूर करम' में महेश बाबू की हीरोइन बनने से काफी फेमस हुई.