कौन हैं Saiyaara की अनीत पड्डा, आते ही बॉलीवुड में छा गईं?

Credit : X

Saiyaara की दीवानगी तेज

18 जुलाई को रिलीज हुई Saiyaara मुवी की दीवानगी दिनों दिन बढ़ती जा रही है.

Credit : X

कौन हैं अनीत पड्डा?

अनीत पड्डा एक इंडो-कैनेडियन सिंगर और परफॉर्मर हैं, जो हाल ही में बॉलीवुड सर्किट में वायरल हुईं ‘Saiyaara’ रीमिक्स परफॉर्मेंस से चर्चा में आईं.

Credit : X

वायरल वीडियो ने बना दिया स्टार

उनका एक डांस और सिंगिंग वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैला. इस वीडियो में उनकी स्टेज प्रजेंस, ग्लैमर और साउंड ने लोगों को दीवाना बना दिया.

Credit : X

अनीत पड्डा का बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं

अनीत पड्डा इंडस्ट्री के बाहर से आई हैं और उनका किसी फिल्मी बैकग्राउंड से कोई सीधा संबंध नहीं है. उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपनी मेहनत और टैलेंट से जगह बनाई है.

Credit : X

. ‘सैयारा’ से मिली ग्लोबल पहचान

हालांकि अनीत की यह पहली फिल्म नहीं है, लेकिन 'सैयारा' ने उन्हें बड़े पैमाने पर पहचान दिलाई। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अहान पांडे के साथ लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Credit : X

काजोल के साथ कर चुकी हैं ऑन-स्क्रीन डेब्यू

अनीत पड्डा ने 2022 की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जहां उन्होंने काजोल के साथ स्क्रीन शेयर की थी। यह फिल्म रेवती के निर्देशन में बनी थी.

Credit : X
More Stories